शियोमी ने भारत में नया स्मार्टफोन रेडमी 10 पावर (Redmi 10 Power) लॉन्च कर दिया है. इस फोन को एंट्री लेवल फोन रेडमी 10A के साथ पेश किया है. रेडमी 10 पावर को भारत में 14,999 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया है. हालांकि इसकी सेल डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. खास बात ये है कि ये फोन 8जीबी तक की रैम के साथ आता है. ये फोन रैम एक्सपैंशन फीचर के साथ आता है, औ इसमें 3जीबी तक रैम बढ़ाया जा सकता है.
रेडमी 10 पावर में 128जीबी की स्टोरेज के साथ आता है. सेल के लिए कंपनी ने बताया है कि सेल ‘Coming Soon’ है, और इसका ऐलान जल्द किया जाएगा. ये फोन Mi.कॉम, Mi होम और शियोमी रिटेल और स्पोर्ट ऑरेन्ज कलर में आता है.
Redmi 10 Power ने कंफर्म किया है कि ये 6.71-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 680 चिप मिलेगी और ये 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर Redmi 10 Power के रियर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मिलेगा. पावर के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी.
Redmi 10 में कई खासियत
रेडमी 10A में 6.53-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है, और इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो कि कैमरा मॉड्यूल में आता है.
रेडमी 10A में MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, जो कि 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एडिशनल एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है. रेडमी 10A एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन out-of-the-box पर काम करता है.
[mobileID=”rplOi0OxUId” mobileBrand=”Xiaomi” mobileName=”Xiaomi Redmi 10 Prime Plus 5G” mobileDisplay=”quickView”]
कैमरे के तौर पर रेडमी 10A में LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा. वहीं फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसका कैमरा नाइट मोड, प्रो मोड, टाइम-लैप्स, पोर्टेट मोड और HDR कंट्रोल मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |