Samsung Galaxy Tab 8: टैबलेट की दुनिया में सैमसंग नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है. सैमसंग भारत में अपनी प्रीमियम टैबलेट सीरीज Samsung Galaxy Tab S8 को पेश कर रहा है. यह सीरीज 21 फरवरी को लॉन्च की जाएगी. इस सीरीज में सैमसंग तीन टैब लॉन्च करने जा रही है. हालांकि सैमसंग फरवरी के शुरू में इस सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर चुका है. कंपनी Galaxy Tab 8, Galaxy Tab 8+ और Galaxy Tab Ultra नाम के नए टैब बाजार में उतारेगी.
सैमसंग की इस सीरीज का सबसे सस्ता टैब Samsung Galaxy Tab 8 है. इसकी कीमत 60,000 रुपये है और सबसे महंगा टैबलेट Samsung Galaxy Tab 8 Ultra है. इस टैब की कीमत 1,20,000 रुपए बताई जा रही है. हालांकि कंपनी द्वारा कीमतों का खुलासा सोमवार को लॉन्चिंग पर ही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Motorola का धमाका ऐलान- आ रहा है 194MP कैमरा और 125W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन
सुपर अमोलेड डिस्प्ले
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में 14.6 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले लगाई गई है. Galaxy Tab 8+ की डिस्प्ले 12.4 इंच की है और Galaxy Tab 8 की डिस्प्ले 11 इंच की है. इसमें 11,200mAh की बैटरी और 4 nm का प्रोसेसर लगाया गया है.
Galaxy Tab S8 Ultra टैब के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है. टैब की बैटरी के साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. टैब में एस-पैन भी दिया हुआ है. अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ एस-पेन से आप लिखें, स्केच करें या डूडल बनाएं. यह पैन आपको एक नया अनुभव देगा.
यह भी पढ़ें- Realme Narzo 50 स्मार्टफोन 24 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें फोन से जुड़ी ये बड़ी बात
ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर
Galaxy Tab S8+ टैब को तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा. इसमें तमाम फीचर्स Galaxy Tab S8 Ultra की तरह ही हैं. इसमें 10,090 एमएएच की बैटरी दी गई है. इन टैब में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया हुआ है.
Galaxy Tab S8 में 8,000 एमएएच की बैटरी लगाई हुई है. यह टैब भी तीन रंगों में उपलब्ध होगा.
तीनों टैबलेट में 5G HyperFast और ड्यूल कैमरा सेटअप फीचर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथv5.2, जीपीएस/ए -जीपीएस और यूएसबी टाइप- सी जैसे फीचर्स होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |