Sunday, January 23, 2022
Homeटेक्नोलॉजी60 हजार से कम में खरीदें 90 KM माइलेज देने वाली Bajaj,...

60 हजार से कम में खरीदें 90 KM माइलेज देने वाली Bajaj, Hero और TVS की ये बाइक, जानें डिटेल्स


नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपके पास सीमित बजट है. साथ ही आप बेहतर माइलेज वाली बाइक ही खरीदना चाहते हैं. तो Bajaj, Hero और TVS की ये बाइक्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं. क्योंकि इन बाइक्स की कीमत तो किफायती है ही साथ ही इनका माइलजे भी जबरदस्त है. आइए जानते है इन बाइक के बारे में…

Bajaj CT100
इस बाइक की कीमत 52 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) है. इसमें आपको 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है. यह बाइक 89.5 किलोमीटर का माइलेज देती है.

ये भी पढ़ें- Skoda की 18 लाख की SUV में नहीं मिलेगा ये छोटा सा फीचर्स, जानें क्या है वजह

Bajaj CT110
इस बाइक की कीमत 56 हजार रुपए है. इसमें आपको 115cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. ये इंजन 8.6Ps की पावर और 9.81 का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 104 किलोमीटर का माइलेज देती है.

ये भी पढ़ें- Toyota की इस SUV पर चल रही एक-दो नहीं 4 साल की वेटिंग, जानें क्या है वजह  

Hero HF DELUXE
हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक लुक और कंफर्ट में काफी बेहतरीन है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 53 हजार है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 60,025 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज देती है.

ये भी पढ़ें-  Royal Enfield इस साल मचाएगी धूम, बाजार में उतारेगी ये जबरदस्त बाइक्स, जानें डिटेल्स

TVS Sport
टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में इस बाइक का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इसके साथ ही इस बाइक की मैंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम आती है. ऐसे में इस बाइक को लोग काफी पसंद करते है. लेकिन इस बाइक की कीमत 50 हजार रुपये से थोड़ी ज्यादा है. आपको बता दें TVS Sport बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 57 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक में 109cc का इंजन दिया है जो 8.18bhp की पावर जनरेट करता है. कंपनी इस बाइक के 75 किलोमीटर का दावा करती है.

Tags: Auto News, Bajaj Group, Bike news, Hero motocorp, TVS



Source link

  • Tags
  • 50 thousand rupees
  • 50 हजार रुपये
  • 90 KM mileage
  • 90 किमी माइलेज
  • Auto
  • Auto news
  • bajaj
  • bikes
  • Hero
  • price
  • TVS
  • ऑटो
  • ऑटो न्यूज
  • कीमत
  • टीवीएस
  • बजाज
  • बाइक
  • हीरो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

बोतल कैंडी जेली चुनौती | Mukbang के साथ रंग की बोतलों Multi DO Fun Challenge

ओमिक्रोन से बचने के लिए इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज

सिंगल चार्ज में 400km चलने वाली Tata Nexon EV Coupe का रेंडर लीक! जानें फीचर्स