Thursday, December 23, 2021
Homeगैजेट60 क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ Visa की पार्टनरशिप, डिजिटल करेंसी खर्च करना...

60 क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ Visa की पार्टनरशिप, डिजिटल करेंसी खर्च करना होगा आसान


डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर वीजा Visa ने कार्ड प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए 60 प्रमुख क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनरशिप की है। इससे दुनिया भर में वीजा की 80 मिलियन लोकेशंस पर कंस्‍यूमर्स के लिए डिजिटल करेंसी को चेंज करना और खर्च करना आसान हो जाएगा। वीजा Visa में हेड ऑफ क्रिप्टो ‘क्यू शेफील्ड’ ने एक इंटरव्‍यू में जोर दिया कि वीजा ने क्रिप्टो स्पेस में काफी मोमेन्‍टम बना लिया है और वह कार्ड-बेस्‍ड सर्विसेज की तुलना में क्रिप्टो इकोसिस्‍टम को ज्‍यादा तरीकों से सपोर्ट करता रहेगा। 

शेफील्ड के अनुसार, वीजा की क्रिप्टो एक्टिविटी का दायरा काफी बढ़ गया है। वर्तमान में वीजा के कई डिपार्टमेंट में सैकड़ों लोग क्रिप्टो पर काम कर रहे हैं, जबकि कुछ साल पहले इनकी संख्‍या मुट्ठी भर थी। 

शेफील्ड का कहना है कि पिछले 18 महीनों में वीजा ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ अपने कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स चार गुना तक बढ़ाए हैं। यह संख्‍या अब 60 हो गई है। इन क्रिप्टो कंपनियों में FTX, ब्लॉकफी, Crypto.com, कॉइनबेस और बिनेंस शामिल हैं। 

क्रिप्‍टोकरेंसी पर लोग कितना विश्‍वास करते हैं, इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए वीजा ने कंस्‍यूमर के विचार जानने के लिए एक ग्‍लोबल सर्वे भी किया था। डेटा से पता चला कि क्रिप्टो के बारे में हर जगह लोग जानते हैं। सर्वे में हिस्‍सा लेने वाले करीब एक तिहाई लोगों ने क्रिप्‍टो का इस्‍तेमाल फाइनेंशियल इंस्‍ट्रूमेंट या मीडियम ऑफ एक्‍सचेंज के रूप में किया था। 

शेफील्ड के अनुसार, वीजा को उम्मीद है कि नॉन-फंजिबल टोकन या NFT आने वाले समय में रिटेल, सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट और कॉमर्स में अहम भूमिका निभाएंगे। मर्चेंट्स, ब्रांडों और कंटेंट प्लेटफॉर्मों ने NFT-कॉमर्स इकोसिस्‍टम में काफी दिलचस्‍पी दिखाई है। 

शेफील्ड ने बताया कि वीजा का मकसद दुनियाभर में उसकी 80 मिलियन मर्चेंट लोकेशंस के जरिए क्रिप्‍टो नेटवर्क के लिए ब्रिज तैयार करना है। 

हाल ही में Visa ने बैंकों और मर्चेंट्स के लिए ग्‍लोबल क्रिप्टो एडवाइजरी सर्विस भी शुरू की है। इस सर्विस के तहत Visa अपने क्‍लाइंट्स यानी इंस्टिट्यूशंस को क्रिप्टोकरेंसी के बारे में शिक्षित करेगी। डिज‍िटल करेंसी से जुड़े ऑफर्स देने के लिए क्‍लाइंट Visa के पेमेंट प्रोसेसर नेटवर्क का इस्‍तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं, बैकएंड ऑपरेशंस को मैनेज करने में भी Visa की ओर से मदद की जाएगी। 
 





Source link

  • Tags
  • coinbase
  • crypotcurrency
  • crypto platforms
  • crypto.com
  • digital currency
  • ftx
  • visa
  • एफटीएक्‍स
  • कॉइनबेस
  • क्रिप्‍टो प्‍लेटफॉर्म्‍स
  • क्रिप्‍टोडॉटकॉम
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • डिजिटल करेंसी
  • वीजा
Previous articleHealth Tips: Winter में इस तरह पिएं Chhach , नहीं होगा जुकाम
Next articleSHORTCUT 2020 explained in hindi | Hollywood mystery thriller explained in hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular