Redmi Note 12 Pro के लिए टिप्स्टर Digital Chat Station ने TENAA लिस्टिंग की इमेज Weibo पर शेयर की हैं। टिप्स्टर ने लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें फोन का मॉडल नम्बर 22041216C बताया गया है। इसके अलावा एक मॉडल नम्बर, 22041216UC का भी जिक्र किया गया है जो कि Redmi Note 12 Pro+ का बताया गया है। लिस्टिंग के अनुसार दोनों ही डिवाइसेज डाइमेंशन और डिस्प्ले साइज में एक जैसे हैं।
Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ specifications and features (tipped)
Redmi Note 12 Pro सीरीज में 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो कि एक फुलएचडी प्लस पैनल होगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। दोनों ही मॉडल Android 12 OS के साथ आ सकते हैं जिस पर MIUI 13 की स्किन देखने को मिल सकती है। इसके डाइमेंशन 163.64 x 74.29 x 8.8mm बताए गए हैं।
Redmi Note 12 Pro में 4,980mAh बैटरी बताई गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। फोन 6GB RAM + 128GB वेरिएंट और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है।
Redmi Note 12 Pro+ में भी समान कन्फिग्रेशन देखने को मिल सकती है। लेकिन इसमें 4,300mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इनके प्रोसेसर के बारे में कहा जा रहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अबकी बार कंपनी इनमें MediaTek चिप का इस्तेमाल कर सकती है।
Redmi Note 12 Pro, Note 12 Pro+ : Launch date (expected)
TENAA लिस्टिंग में फोन के लॉन्च डेट के बारे में नहीं पता लगता है, लेकिन अफवाहें कहती हैं कि सीरीज को मई में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि भारत में इसका लॉन्च सितम्बर के करीब होगा।