भारत में लगातार सस्ते फोन लॉन्च किए जा रहे हैं. अब एक और कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है वो है Itel A49. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इच की एचडी प्लस IPS वॉटरड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले दी गई है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और एक एआई लेंस दिया गया है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन में 2 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी इंटरनल मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में SC9832E क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन Crystal Purple, Dome Blue और Sky Cyan में खरीदा जा सकता है.
यह 4जी स्मार्टफोन है और गूगल के एंड्रॉयड 11गो पर काम करता है. फोन में पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 5 वोल्ट और 1 एंपीयर का चार्ज दिया जा रहा है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर दिए गए हैं.
इस फोन को आप फिलहाल कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत ब्रांड वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रहा है. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ परचेज के 100 दिनों तक के लिए ही है. इसकी कीमत 6499 रुपये है.
इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी (Redmi), जियोनी (Gionee), इनफिनिक्स और रियलमी (Realme) के किफायती स्मार्टफोन के साथ होगा. हालांकि भारतीय मोबाइल बाजार में 6500 रुपये से कम कीमत की रेंज में बहुत ही सीमित स्मार्टफोन हैं.
यह भी पढ़ें: इस देसी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी और 6.5 इंच की डिस्प्ले जैसे हैं फीचर
यह भी पढ़ें: Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X ट्रिपल रियर कैमरा और इन फीचर्स के साथ हुए लॉन्च