Flipkart Big Savings Days सेल का आज (16 मार्च) आखिरी दिन है, और अगर आपने अभी तक सेल ऑफर का फायदा नहीं उठाया है तो बता दें कि यहां से ग्राहक कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डिस्काउंट और बैंक ऑफर पा सकते हैं. बता दें कि आज सेल का पांचवा दिन है, क्योंकि इसकी शुरुआत 12 मार्च 2022 को हुई थी. फ्लिपकार्ट की इस सेल में सेलेक्टेड फोन पर no-cost EMI पेमेंट मोड, कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन, और एक्सचेंज डील दी जा रही है.
इसी बीत बात करें बेस्ट ऑफर डील की तो ग्राहक यहां से MarQ M3 Smart को 7,999 रुपये के बजाए सिर्फ 6,299 रुपये में खरीद सकते हैं, और इतना ही नहीं बैंक ऑफर के तहत ग्राहकों को ये 5,669 रुपये में मिल जाएगी. कंपनी ने इस फोन के साथ #MegaSapnokeLiye इस्तेमाल किया है. इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5000mAh बैटरी, और 6.1 इंच का HD+ डिस्प्ले है.
MarQ M3 Smart में 6.088 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1560 पिक्सल है. डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है. फोन में 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसके नाम और मॉडल के बारे में जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इस बजट MarQ M3 Smart में एंड्रॉयड 10 दिया गया है.
मिलेगा डुअल रियर कैमरा
कैमरे की बात करें तो फ्लिपकार्ट की इस पहले फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस डिजिटल है जिसके मेगापिक्सल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ नाइट मोड, ब्यूटी मोड, स्लो मोशन, टाइमलैप्स आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
MarQ M3 Smart में मिलेगी 5000mAh बैटरी
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 24 घंटे के म्यूजिक प्लैबक का दावा किया गया है. फोन में फेस अनलॉक दिया गया है, जबकि फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें नहीं है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS, 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Flipkart, Tech news, Tech news hindi