Flipkart पर मोबाइल सेविंग डेज़ सेल (Mobile Saving Days Sale) का आज (24 जनवरी 2022) आखिरी दिन है. इस सेल में ऑफर के तौर पर नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है. सेल में ग्राहकों को टॉप सेलिंग मोबाइल और एसेसरीज़ पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में से ग्राहक बजट से लेकर प्रीमियम फोन पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. सेल में बजट स्मार्टफोन टेक्नो पॉप 5 लाइट को अच्छी छूट पर खरीद सकते हैं. अमेज़न पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 6,299 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन बेस्ट ऑफर के तहत इसे 5,670 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस फोन की सबसे खास बात इसका 6.5 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस.
मिलेगा HD+ डिस्प्ले
फीचर्स की बात करें टेक्नो पॉप 5 लाइट में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863 प्रोसेसर मौजूद है, जिसके साथ 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. ये फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करता है, जो कि लो-पावर स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है. पावर के लिए फोन में 4,000mAh बैटरी मिलती है.
कैमरे के तौर पर टेक्नो पॉप 5 लाइट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें-काफी सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला Realme का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा)
कनेक्टिविटी के लिए इस टेक्नो पॉप 5 लाइट में ब्लूटूथ V4.2, Wifi 802.11, GPS, FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक, एक माइक्रो-USB पोर्ट, GPRS, 4G LTE जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Tech news, Tech news hindi, Tecno