शियोमी (Xiaomi) के फोन कम दाम में अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए काफी पॉपुलर हैं, और ऐसे में कई सारे लोगों के पास शियोमी का फोन है. लेकिन अगर आप ऐसे में खुद को अपग्रेड करके नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि शियोमी के Exchange Days सेल चल रही है, जिसका आखरी दिन आज (6 फरवरी 2022) है. सेल में ग्राहक अपने पुराने फोन को बदल कर नए फोन पर भारी डिस्काउंट का फायदा पा सकते हैं. आइए जानते हें क्या है ऑफर.
सेल में शियोमी 11 लाइट NE 5G को एक्सचेंज बोनस के तहत 6,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 20,999 रुपये हो जाती है. ये कीमत इसके 6 GB RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के लिए होगी.
Mi 11 Lite में 6.55 इंच का full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दी गई है. साथ ही इसमें 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है. इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम मौजूद है.
Xiaomi 11 Lite 5G पर एक्सचेंज बोनस छूट मिल रही है.
फोन में ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है. इसमें एक 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ है. फ्रंट फेसिंग कैमरा का लेंस 16 मेगापिक्सल है. फोन का कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. इसमें लो-लाइट शूट के लिए LED फ्लैश मौजूद है.
Mi 11 Lite दो स्टोरेज वेरिएंट 6 GB RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज, 8 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज के साथ आता है.
पावर के लिए इस फोन में 4,250 mAh बैटरी दी गई है जो 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के साथ 33 W का चार्जर मिलेगा. फोन में USB Type-C पोर्ट है और इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन की मोटाई केवल 6.8 mm और वजन 157 ग्राम का है. फोन का वजन कम करने के लिए मैगनीशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5g, Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi