नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में पसंद किया जाने वाला एक पॉपुलर ब्रांड है. हैचबैक सेगमेंट में इसकी कारें बेहद पसंद की जाती हैं. इस साल की शुरुआत में भी कंपनी ने अपना दबदबा कायम रखा है. जनवरी में सबसे ज्याद बिकने वाली 10 कारों में से 6 मारुति सुजुकि की हैं.
यहां आपको मारुति की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं. ये कारें सस्ती के अलावा चलाने में भी बेहद किफायती हैं. इनका माइलेज और लुक्क भी जबरदस्त है.
ये भी पढ़ें- Honda की City और Amaze समेत कई कारों पर मिल रही बंपर छूट, यहां देखें डिटेल्स
Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजुकी वैगनआर देश कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. जनवरी 2022 में इसकी 20,334 यूनिट्स बिकी हैं, जो जनवरी 2021 में बिकने वाली 17,165 यूनिट्स के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है. इसी कीमत 5.18 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वैगन आर में दो पेट्रोल इंजन 1-लीटर (68PS/90Nm) और 1.2-लीटर (83PS/113Nm) ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं.
Maruti Suzuki Swift
बीते महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट इसकी 19,108 यूनिट्स बिकी हैं, जो जनवरी 2021 के मुकाबले 11.22 फीसदी ज्यादा है. बीते साल जनवरी में इसकी 17,180 यूनिट्स बिक पाईं थी. इसी तरह तीसरे पायदान पर रही मारुति सुजुकी डिजायर की जनवरी 2022 में 14,967 यूनिट्स बिकी हैं, जो जनवरी 2021 में बिकने वाली 15,125 यूनिट्स के मुकाबले 1.04 फीसदी कम है. स्विफ्ट की वर्तमान कीमत 5.90 लाख रुपए से 8.77 लाख रुपए के बीच है.
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki को जनवरी में लगा बड़ा झटका, सेमीकंडक्टर रही वजह, जानें क्या है मामला
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल दिया गया है. इंजन के साथ इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी मिलता है. यह ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों वैरिएंट में आती है. हाल ही में कंपनी ने इसाक सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5.15 लाख से 6.94 लाख रुपए के बीच है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno