Friday, January 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजी6 लाख रुपये से कम में खरीदे सकते हैं ये ऑटोमेटिक कारें!...

6 लाख रुपये से कम में खरीदे सकते हैं ये ऑटोमेटिक कारें! माइलेज भी बेहद शानदार, जानें सबकुछ


cheapest automatic cars in india : भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कारें (Automatic Transmission Cars) मौजूद हैं. मैन्युअल कार को सीखने में ऑटोमेटिक कार के मुकाबले थोड़ी दिक्कत होती है. ऑटोमेटिक कारें लंबी दूरी तय करने के लिए बेहतर मानी जाती हैं. इन कारों में चालक को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है और थकान भी कम होती है. ऑटोमेटिक कार में चालक को बार-बार गियर बदलने और क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती है. अगर आप भी कोई ऑटोमेटिक कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं ऐसी 3 ऑटोमेटिक कारों के बारे में जो 5 लाख रुपये से भी कम कीमत (Ex-Showroom Prices) में मिल जाएंगी.

Renault Kwid
रेनॉ की हैचबैक कार क्विड (Renault Kwid) दो अलग-अलग इंजनों के साथ आती है. क्विड के 1.0 RXL AMT वैरिएंट में कंपनी ने 999 cc की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जेनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. कार में फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिवटी सिस्टम और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है, इस कार को ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ 5.54 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

ये कार 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.

ये भी पढ़ें-  क्या आपने देखी है गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार; BMW की इस कार के बारे में जानें सबकुछ

Maruti S-Presso
मारुती की कार एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 90 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जेनरेट करता है. कार का Vxi AMT वैरिएंट 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. कार में एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग रिमोट कीलेस एंट्री, USB, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर और इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुती की ये कार 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसमें एएमटी वेरियंट को सिर्फ 5.40 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.

मारुती की ये कार 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है.

Tata Tiago
टियागो XTA में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 85bhp और 113nm का प्रोड्यूस करता है. इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. AMT XZA, XZA + ट्रिम्स में भी उपलब्ध है. दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है.

इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- 13 जनवरी को लॉन्च हो रही ये क्रूजर बाइक, Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या होगी खासियत 

Datsun redi-Go
डटसन हैचबैक कार के T(O) 1.0 AMT वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जेनरेट करता है. इस कार में रिमोट कीलेस एंट्री, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ जोड़ा जा सकता है. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है,

Tags: Auto News, Car Bike News, Datsun, Electric Car, Maruti Suzuki, Renault, Tata Tiago



Source link

  • Tags
  • 22 km per liter mileage
  • 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज
  • 5 लाख से कम कीमत में ऑटोमेटिक कारें
  • Auto Industry
  • automatic cars
  • automatic cars prices
  • automatic gear car
  • automatic gear cars in india
  • automatic gear cars in india below 5 lakhs
  • automatic gear cars in india under 5 lakhs
  • best automatic car below 5 lakhs
  • Cars in Rs 5 lakhs
  • Hyundai Santro
  • luxurious automatic cars
  • maruti suzuki ignis
  • Maruti Suzuki S-Presso
  • Tata Tiago
  • ऑटो इंडस्‍ट्री. automatic gear cars in india below 5 lakhs
  • ऑटोमेटिक कार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular