आज हम आपको Jio, Airtel और Vi प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पॉपुलर 56 दिन तक की वैलिडिटी वाले डेली 2 जीबी डाटा रीचार्ज प्लान की जानकारी देंगे, जिसमें आपको कई सारे बेनेफिट्स इस्तेमाल के लिए प्राप्त होंगे।
Jio Plan
Jio के रीचार्ज प्लान की कीमत 799 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 2 जीबी डाटा का एक्सेस प्राप्त होता है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको यह प्लान कुल मिलाकर 112 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मुहैया कराता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भेजने की सुविधा शामिल है। यह प्लान ग्राहकों को Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है, वो भी पूरे 1 साल तक के लिए बिल्कुल मुफ्त।
Airtel Plan
Airtel के रीचार्ज प्लान की कीमत 838 रुपये है, जिसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी के साथ OTT सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है। एयरटेल का यह प्लान ग्राहकों को रोज़ाना 2 जीबी डाटा प्रदान करता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। एयरटेल भी जियो की तरह यह प्लान 1 साल तक के Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ लेकर आता है।
Vi (Vodafone Idea) Plan
Vi के रीचार्ज प्लान की कीमत 539 रुपये है, जिसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलती। वीआई के प्लान में बाकि कंपनियों के प्लान की तरह डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। हालांकि वीआई के प्लान में ओटीटी सब्सक्रिप्शन मौजूद नहीं है। इसके अलावा इस प्लान “Binge All Night” और “Weekend Roll Over” की सुविधा भी शामिल है। बिंज ऑल नाइट बेनेफिट के तहत ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि वीकेंड रोल ओवर में सोमवार से शुक्रवार तक बचे डाटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को किया जा सकता है।