Tuesday, February 8, 2022
Homeगैजेट56 दिन तक डेली 2GB डाटा और OTT सब्सक्रिप्शन देते हैं Jio,...

56 दिन तक डेली 2GB डाटा और OTT सब्सक्रिप्शन देते हैं Jio, Airtel और Vi के ये रीचार्ज प्लान


Jio, Airtel और Vi प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड रीचार्ज पोर्टफोलियो में शॉर्ट-टर्म से लेकर लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले कई सारे रीचार्ज प्लान लेकर आती हैं। लेकिन कई यूज़र्स शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म के बीच वाले रीचार्ज प्लान्स को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 56 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। टेलीकॉम कंपनियां 56 दिन की वैलिडिटी में कई तरह के प्लान लेकर आती है, जिसमें डेली 1 जीबी डाटा, 2 जीबी डाटा और 3 जीबी डाटा वाले प्लान्स काफी लोकप्रिय रहते हैं। डेली 2 जीबी डाटा के प्लान में कंपनियां डाटा, कॉलिंग और एसएमएस के साथ-साथ आजकल OTT सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को फ्री में प्रदान करने लगी हैं।

आज हम आपको Jio, Airtel और Vi प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पॉपुलर 56 दिन तक की वैलिडिटी वाले डेली 2 जीबी डाटा रीचार्ज प्लान की जानकारी देंगे, जिसमें आपको कई सारे बेनेफिट्स इस्तेमाल के लिए प्राप्त होंगे।
 

Jio Plan

Jio के रीचार्ज प्लान की कीमत 799 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 2 जीबी डाटा का एक्सेस प्राप्त होता है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको यह प्लान कुल मिलाकर 112 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मुहैया कराता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भेजने की सुविधा शामिल है। यह प्लान ग्राहकों को Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है, वो भी पूरे 1 साल तक के लिए बिल्कुल मुफ्त।
 

Airtel Plan

Airtel के रीचार्ज प्लान की कीमत 838 रुपये है, जिसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी के साथ OTT सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है। एयरटेल का यह प्लान ग्राहकों को रोज़ाना 2 जीबी डाटा प्रदान करता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। एयरटेल भी जियो की तरह यह प्लान 1 साल तक के Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ लेकर आता है।
 

Vi (Vodafone Idea) Plan

Vi के रीचार्ज प्लान की कीमत 539 रुपये है, जिसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलती। वीआई के प्लान में बाकि कंपनियों के प्लान की तरह डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। हालांकि वीआई के प्लान में ओटीटी सब्सक्रिप्शन मौजूद नहीं है। इसके अलावा इस प्लान “Binge All Night” और “Weekend Roll Over” की सुविधा भी शामिल है। बिंज ऑल नाइट बेनेफिट के तहत ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि वीकेंड रोल ओवर में सोमवार से शुक्रवार तक बचे डाटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को किया जा सकता है।  



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • disney hotstar mobile sub
  • Jio
  • Vi
  • एयरटेल
  • जियो
  • डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल
  • वीआई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Aaj Ka Panchang 8 February 2022: हनुमान जी की पूजा का है उत्तम दिन, ये है आज का नक्षत्र

Graceful Family||Episode-7||Explained in Hindi||Mystery-Thriller||Korean drama Explainer