एयरटेल का 549 रुपये का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान चुनने पर आपको 56 दिनों तक वैलिडिटी की चिंता से आजादी मिलती है। साथ में कई और फायदे भी मिलते हैं। पहला फायदा है अनलिमिटेड कॉल्स का। इस रिचार्ज के बाद अगले 56 दिनों तक आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को जी-भर कर कॉल लगा सकते हैं। इसके अलावा, रोजाना 100 SMS तक भेज सकते हैं। इस प्लान के साथ एयरटेल रोजाना 2GB डाटा ऑफर कर रही है। इसे पर्याप्त कहा जा सकता है अगर आप एक एवरेज यूजर हैं तो। 2GB डाटा में आप वॉट्सऐप पर घंटों चैट-वीडियो कॉल कर पाएंगे। यूट्यूब पर लो-मीडियम सेटिंग्स में अच्छा खासा वीडियो प्लेबैक मिल जाएगा। इंस्टा, ट्विटर समेत बाकी सोशल मीडिया ऐप्स से जुड़े काम भी हो जाएंगे।
अब बात इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहे अन्य फायदों की। एयरटेल का 549 रुपये का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कस्टमर्स को प्लान की वैलिडिटी तक एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक (Xstream Mobile Pack) की पेशकश करता है। इसके तहत एयरटेल एक्सट्रीम ऐप पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के SonyLiv, Lionsgateplay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX में से किसी एक एक्स्ट्रीम चैनल को फ्री एक्सेस किया जा सकता है। Amazon Prime Video के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल लिया जा सकता है, जो प्रति यूजर एक बार उपलब्ध है।
इस मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ कस्टमर्स को फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। कस्टमर किसी भी सॉन्ग को फ्री में अपनी हैलोट्यून चुन सकते हैं। इसके साथ ही विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस मिलता है, जिसमें सॉन्ग के साथ-साथ लाइव कंसर्ट और पॉडकास्ट सुने जा सकते हैं।
इसके अलावा, कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। SMS की डेली लिमिट 100 पर सेट है। इससे ज्यादा SMS भेजने पर एक रुपया लोकल के लिए और डेढ़ रुपया प्रति SMS एसटीडी के लिए चार्ज होगा। 2GB डाटा खपत होने के बाद स्पीड 64Kbps पर सिमट जाएगी।