Infinix InBook X1, InBook X1 Pro price in India
Infinix InBook X1 की कीमत भारत में 35,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें लैपटॉप का Intel Core i3 वेरिएंट मिलता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज मौजूद है। इस लैपटॉप में आपको Intel Core i5 विकल्प भी मिलेगा, जिसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत 45,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Infinix InBook X1 Pro की कीमत 55,999 रुपये है, जो कि सिंगल Intel Core i7 प्रोसेसर वेरिएंट मिलता है इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज मौजूद है।
उपलब्धता की बात करें, तो इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 सीरीज़ की सेल Flipkart के जरिए 15 दिसंबर से शुरू होगी। इन लैपटॉप्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लिस्ट कर दिया गया है।
Infinix InBook X1 specifications
Infinix InBook X1 विंडो 11 होम पर काम करता है। इसमें 14 इंच फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 300 निट्स अधिकतन ब्राइटनेस मिलती है। यह लैपटॉप Intel Core i3-1005G1 और Core i5-1035G1 प्रोसेसर से लैस है, जो कि क्रमश: 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी M.2 SSD स्टोरेज व 8 जीबी LPDDR4X रैम और 512 जीबी M.2 SSD स्टोरेज के साथ आता है। इनबुक एक्स1 में Intel UHD ग्राफिक्स मौजूद है। लैपटॉप में HD (720p) वेबकैम फीचर दिया गया है। इसमें 1.5 वॉट स्टीरियो स्पीकर के साथ-साथ 0.8 वॉट ट्विटर्स मौजूद है। साथ ही इसमें डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग और दो माइक्रोफोन शामिल हैं।
कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इनबुक एक्स1 में एक यूएसबी 2.0 और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। यह वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए यह Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ वी5.1 के साथ आता है।
लैपटॉप में 55Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W Power Delivery (PD) फास्ट चार्जिंग मिलती है। लैपटॉप अन्य यूएसबी डिवाइस जिनमे स्मार्टफोन आदि शामिल है उन्हें भी चार्ज कर सकता है। लैपटॉप का डायमेंशन 323.5×219.5×16.3mm और भार 1.48 किलोग्राम है।
Infinix InBook X1 Pro specifications
Infinix InBook X1 Pro विंडो 11 होम पर काम करता है। इसमें 14 इंच फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 300 निट्स अधिकतन ब्राइटनेस मिलती है- बिल्कुल अपने वनीला इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 की तरह। यह लैपटॉप Intel Core i7-1065G7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR4X रैम और 512 जीबी M.2 SSD स्टोरेज मौजूद है। इनबुक एक्स1 प्रो में Intel Iris Plus ग्राफिक्स दिए गए हैं। लैपटॉप में HD (720p) वेबकैम फीचर दिया गया है। इसके स्पीकर भी वनीला मॉडल के समान है।
कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इनबुक एक्स1 प्रो में भी इनबुक एक्स1 की तरह ही फीचर्स मिललते हैं। हालांकि, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए यह Wi-Fi 6 के साथ आता है।
लैपटॉप में 55Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W Power Delivery (PD) फास्ट चार्जिंग मिलती है। इस लैपटॉप का डायमेंशन 323.5×219.5×16.3mm और भार 1.48 किलोग्राम है।