Monday, March 14, 2022
Homeगैजेट512GB स्टोरेज में लॉन्च होगा Motorola Edge X30 का नया वेरिएंट!

512GB स्टोरेज में लॉन्च होगा Motorola Edge X30 का नया वेरिएंट!


मोटोरोला (Motorola) ने पिछले साल दिसंबर में Moto Edge X30 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस यह पहली डिवाइस थी। कंपनी ने अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले Moto Edge X30 Special Edition को भी लॉन्‍च किया था। इसे 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया था। खबरें हैं कि अब कंपनी इसका एक और वेरिएंट लाने की तैयारी में है। यह 512GB स्‍टोरेज मॉडल होगा। इस हफ्ते के आखिर में इस मॉडल को लॉन्‍च किया जा सकता है। 

कंपनी की ओर से शेयर किए गए ‘Motorola Edge X30 अंडर स्क्रीन एडिशन’ स्मार्टफोन के नए टीजर पोस्टर से संकेत मिलता है कि डिवाइस 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक होकर आएगी। इसके मुकाबले रेगुलर Moto Edge X30 स्‍मार्टफोन 128GB और 256GB स्‍टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा नहीं है। 

Moto Edge X30 स्मार्टफोन, एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड MYUI 3.0 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) POLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक की LPDDR5 रैम मिलती है। 

फोटोग्राफी के लिए Moto Edge X30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का OmniVision’s OV50A40 प्राइमरी कैमरा है। कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्‍फी के लिए 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का वजन 194 ग्राम है।

दिसंबर में कंपनी ने इस डिवाइस के साथ Moto Edge S30 स्मार्टफोन को भी लॉन्‍च किया था। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक की LPDDR5 रैम मिलती है।
 



Source link

  • Tags
  • motorola edge x30
  • motorola edge x30 specifications
  • motorola edge x30 under screen camera
  • motorola edge x30 under screen edition
  • motorola edge x30 under screen edition 512gb
  • मोटोरोला ऐज एक्‍स 30
  • मोटोरोला ऐज एक्‍स 30 अंडर स्‍क्रीन कैमरा
  • मोटोरोला ऐज एक्‍स 30 स्‍पेक्‍स
RELATED ARTICLES

57km रेंज वाला Segway E110A इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 48km/h है टॉप स्पीड

क्रिप्टो बिजनेस के लिए सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ा रही Stripe

जापान की क्रिप्‍टो एक्‍सचेंजों को सलाह, रूस पर लगे प्रतिबंधों के हिसाब से करें काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

05 South Mystery Crime Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed | Part-6 | South Murder Mystery Film

EXCLUSIVE | सिर काटे गए, स्किन छील दी गई: कश्मीरी पंडितों ने 1990 में पलायन की भयावहता को किया याद

IND vs SL Pink Ball Test: कप्तान रोहित शर्मा ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, कही बड़ी बात