LEVC ने भारत में एक्सक्लूसिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Exclusive Motors Private Limited) के साथ साझेदारी की है, जो भारत में कुछ अन्य लग्ज़री ब्रांड्स के वितरक भी है। बता दें कि LEVC भले ही लंदन स्थित कंपनी है, लेकिन इसका स्वामित्व चीनी कार निर्माता कंपनी Geely के पास है। कंपनी को आपार सफलता समर्पित ब्लैक कैब को लंदन में पेश करने के बाद मिली। कंपनी ने TX (इलेक्ट्रिक) को लंदन में 2017 में पेश किया था और अब, यह जल्द आपको दिल्ली की सड़कों पर भागती नज़र आएगी।
एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक, सत्य बागला (Satya Bagla) का कहना है कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक उभरता हुआ बाजार है, और एलईवीसी के लिए देश में एंट्री करने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता।
बताते चलें कि LEVC TX में पीछे छह लोग सफर कर सकते हैं। आसानी से अंदर घुसने के लिए इसका पिछला डोर 90 डिग्री एंगल पर खुल सकता है। जैसा की हमने बताया यह इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टैक्सी फुल इलेक्ट्रिक मोड पर चलती है और वोल्वो के 81hp, 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा रिचार्ज होती। हालांकि इसे बाहरी पावर सोर्स से भी चार्ज किया जा सकता है।
इसमें 33kWh क्षमता का बैटरी पैक शामिल है, जो 110kW सीमेंस-निर्मित इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। जब बैटरी पैक का चार्ज कम हो जाता है, तो उस समय पेट्रोल इंजन काम करना शुरू करता है और बैटरी को चार्ज करता है। इससे यह फुल इलेक्ट्रिक रहते हुए लंबी रेंज देने में सक्षम होती है।