MySmartPrice ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट में Galaxy M23 5G के रेंडर्स को दिखाया है। पब्लिकेशन के अनुसार, गैलेक्सी एम23 5जी का डिजाइन गैलेक्सी एम22 से थोड़ा अलग होगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल अबकी बार पिल-शेप में ज्यादा वर्टिकली प्लेस किया जाएगा। गैलेक्सी एम22 में यह स्क्वायर शेप में ज्यादा दिखाई देता है। रेंडर्स में फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है जबकि इससे पहले आए Galaxy M22 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया था।
Samsung Galaxy M23 5G price (expected)
Samsung Galaxy M23 5G की कीमत के बारे में भी रिपोर्ट में बताया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत €250 (लगभग 20 हजार रुपये) से शुरू हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अधिकारिक पुष्टि होने तक यह कीमत अनुमानित ही मानी जानी चाहिए।
Samsung Galaxy M23 5G specifications (expected)
Galaxy M23 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.6 इंच की फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह 1.6 करोड़ कलर्स को सपोर्ट कर सकती है। पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिल सकता है और फ्रंट कैमरा इसी नॉच में फिट होगा। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 स्किन के साथ ऑपरेट होगा।
रेंडर्स में पता चलता है कि फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला प्राइमरी सेंसर बताया गया है। इसके सपोर्ट में 8 मेगापिक्सल का f/2.2 अल्ट्रावाइड कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 मैक्रो सेंसर होगा। इसका मेन कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर के साथ होगा। रियर कैमरा से 120fps पर 720p वीडियो रिकॉर्डिंग और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
इसमें कंपनी Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर देगी जिसे बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा जिससे इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, WiFi, 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया जाएगा। इसके डायमेंशन 165.5 x 77.0 x 8.4mm और वजन 198 ग्राम बताया गया है।