Sunday, April 10, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ मोटोरोला का बजट फोन...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ मोटोरोला का बजट फोन Moto G22 लॉन्‍च, जानें प्राइस


Moto G22 स्‍मार्टफोन को इंडिया में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह एक बजट फोन है, जिसकी सबसे पहले शुरुआत पिछले महीने यूरोप में हुई थी। Moto G22 में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और क्‍वॉड रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं। इसका डिस्‍प्‍ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी शामिल है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 37.8 घंटे का बैकअप देने के लिए रेट किया गया है। Moto G22 का मुकाबला Redmi 10, Infinix Note 11S, Realme C25Y और Samsung Galaxy M12 जैसे स्‍मार्टफोन्‍स से होगा। 
 

Moto G22 के इंडिया में प्राइस और लॉन्‍च ऑफर्स 

Moto G22 की कीमत 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये तय की गई है। यह फोन 13 अप्रैल बुधवार से फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा। इसे कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और मिंट ग्रीन कलर्स में लाया गया है। हालांकि मिंट ग्रीन कलर ऑप्‍शन बाद में उपलब्‍ध होगा।  

लॉन्‍च ऑफर्स की बात करें, तो Moto G22 पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्‍काउंट मिलेगा। यह डिस्‍काउंट 13-14 अप्रैल के बीच फ्लिपकार्ट के जरिए सीमित स्टॉक पर की गई खरीदारी पर लागू होगा। डिवाइस को ऑनलाइन खरीदने वाले लोग नो-कॉस्ट EMI का ऑप्‍शन भी चुन सकते हैं। 
 

Moto G22 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह फोन डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। Moto G22 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर है, जो IMG PowerVR GE8320 GPU और 4GB रैम के सपोर्ट के साथ आता है। फोन में क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिए गए हैं। फोन के रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 

Moto G22 में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इसमें 64GB इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में Moto G22 में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी यह फोन आता है। 

Moto G22 में 5000mAh की बैटरी है, जिसे 20W TurboPower चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 185 ग्राम है।
 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular