Saturday, March 26, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23 स्‍मार्टफोन इंडिया में लॉन्‍च


सैमसंग ने बिना किसी शोरशराबे के Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 स्‍मार्टफोन्‍स को इंडिया में लॉन्‍च कर दिया है। दोनों ही फोन 4G हैं और Galaxy A12 व Galaxy A22 स्‍मार्टफोन्‍स के सक्‍सेसर हैं। ये स्‍मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 6.6-इंच के डिस्प्ले से लैस हैं। Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23 में 5,000mAh की बैटरी है। दोनों ही फोन्‍स में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलते हैं। यही OS कंपनी अपने लेटेस्‍ट फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन्‍स में भी दे रही है। 
 

Samsung Galaxy A13, Samsung Galaxy A23 के इंडिया में प्राइस और उपलब्‍धता 

Samsung Galaxy A13 की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है।  6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A23 की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 19,499 रुपये है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इसे भी ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और वाइट कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। 

दोनों स्‍मार्टफोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रिटेल चैनल्‍स पर इनकी मौजूदगी के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है। 
 

Samsung Galaxy A13 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाला Samsung Galaxy A13 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड One UI 4.1 पर चलता है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। Galaxy A13 में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा, 5 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2-2 मेगापिक्‍सल के मैक्रो व डेप्‍थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। 

Galaxy A13 में 128GB इनबिल्‍ट स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट की खूबियां भी हैं। साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन का वजन 195 ग्राम है। 
 

Samsung Galaxy A23 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह स्‍मार्टफोन भी डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड One UI 4.1 पर चलता है। ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम का सपोर्ट है। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है।

Galaxy A23 में भी 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है। यह लेंस ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन (OIS) को भी सपोर्ट करता है। साथ में 5 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-2 मेगापिक्‍सल के मैक्रो व डेप्‍थ सेंसर है। सेल्‍फी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। फोन में 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  

इसमें भी साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि चार्जर कंपनी अलग से बेच रही है। फोन का वजन 195 ग्राम है। 
 



Source link

  • Tags
  • Samsung
  • samsung galaxy a13
  • samsung galaxy a13 price in india
  • samsung galaxy a23
  • samsung galaxy a23 price in india
  • samsung new smartphone
  • सैमसंग
  • सैमसंग गैलेक्‍सी ए13 प्राइस इन इंडिया
  • सैमसंग गैलेक्‍सी ए23 प्राइस
  • सैमसंग गैलेक्‍सी ए23 लॉन्‍च डेट
  • सैमसंग गैलेक्सी ए13
  • सैमसंग गैलेक्सी ए23
  • सैमसंग न्‍यू स्‍मार्टफोन
RELATED ARTICLES

इजरायल के सबसे बड़े बैंक Leumi की Crypto वर्ल्ड में एंट्री, देगा Bitcoin, Ethereum ट्रेडिंग सर्विसेज

108MP कैमरा के साथ Realme 9 सीरीज में लॉन्‍च हो सकता है एक और स्‍मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

आखिर वो क्यों आये दूसरी दुनिया से | The Mystery of Parallel Universe Revealed In Hindi I Time Travel

सीधे इंटरव्यू से मिलेगी यहां नौकरी, इसे पते पर भेजें आवेदन फॉर्म, मिलेगी अच्छी सैलरी

इरफान खान की याद में बिग बी ने लिखा लेटर, बाबिल ने दिया ऐसा रिएक्शन

पी वी सिंधू और एच एस प्रणय ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह