Moto G52 price, availability
Moto G52 को कंपनी ने यूरोप में लॉन्च किया है और जल्द ही यह यूरोप की कुछ मार्केट्स में खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसकी कीमत Euro 249 (लगभग 20,500 रुपये) है। फोन को कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यूरोप के अलावा अन्य मार्केट्स में फोन कब उपलब्ध होगा, अभी इसके बारे में कंपनी की ओर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G52 specifications
जैसा कि पहले बताया गया है, Moto G52 में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन फुलएचडी प्लस है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 402ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है। फोन में एंड्रॉयड 12 ओएस है जिस पर My UX स्किन मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। बोके शॉट्स के लिए फोन में एक डेप्थ सेंसर भी मिलता है। इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं जिनके साथ डॉल्बी सपोर्ट दिया गया है।
मोटो जी52 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है जिसे 4GB/6GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जिसमें 30W की TurboPower 30 चार्जिंग फीचर है। फोन का वजन 169 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.99mm है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।