Friday, April 22, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Realme GT 2 फोन...

50MP कैमरा, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Realme GT 2 फोन लॉन्‍च, जानें प्राइस


Realme GT 2 स्‍मार्टफोन इंडिया में लॉन्‍च कर दिया गया है। जनवरी में इस डिवाइस को चीन में Realme GT 2 Pro के साथ अनवील किया गया था और ये दोनों स्‍मार्टफोन फरवरी में MWC 2022 में दिखाए गए थे। Realme GT 2 में 120Hz का AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और पेपर टेक मास्टर डिजाइन दिया गया है, जो Realme GT 2 Pro से शुरू हुआ था। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। Realme GT 2 का मुकाबला Xiaomi 11T Pro, iQoo 9 SE, Vivo V23 Pro 5G, और Oppo Reno 7 Pro 5G जैसी डिवाइसेज से होगा। इनमें से ज्‍यादातर BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का ही हिस्‍सा हैं। 
 

Realme GT 2 के इंडिया में प्राइस और लॉन्‍च ऑफर्स

इंडिया में Realme GT 2 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 34,999 रुपये से शुरू होती है। यह 12GB + 256GB मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 38,999 रुपये है। इसमें पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और Realme.com के जरिए 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी। HDFC बैंक कार्ड या EMI ट्रांजैक्‍शंस का इस्‍तेमाल करने वाले कस्‍टमर्स को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 
 

Realme GT 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट वाला Realme GT 2 स्‍मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है, जिसमें Realme UI 3.0 की लेयर है। फोन में 6.62-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पैक है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा वाइड-एंगल और मैक्रो कैमरा फोन में दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। 

Realme GT 2 में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के तौर पर 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Realme ने इस फोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ पैक किया है, जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। दावा है कि यह फोन की बैटरी को 33 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज कर देता है। फोन का वजन 199.8 ग्राम है।
 



Source link

  • Tags
  • realme
  • realme gt 2
  • realme gt 2 india launch
  • Realme GT 2 price
  • realme gt 2 pro specifications
  • रियलमी
  • रियलमी जीटी 2
  • रियलमी जीटी 2 इंडिया लॉन्‍च
  • रियलमी जीटी 2 प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular