Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ OnePlus 10 Pro मार्च...

50MP कैमरा, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ OnePlus 10 Pro मार्च में इस दिन होगा लॉन्च!


OnePlus 10 Pro का भारत में लॉन्च जल्द देखने को मिल सकता है। एक जाने माने टिप्स्टर ने भारत में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया है। वनप्लस 10 प्रो को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है लेकिन इसका ग्लोबल लॉन्च अब बहुत नजदीक बताया गया है। खबर है कि OnePlus 10 Pro को भारत में इस बसंत में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसकी लॉन्च डेट भी एक टिप्स्टर ने कन्फर्म कर दी है। टिप्स्टर के मुताबिक, जल्द ही कंपनी भारत के लिए इसका टीजर भी लॉन्च करने वाली है। 

जाने माने टिप्स्टर योगेश बरार ने भारत के लिए OnePlus 10 Pro की लॉन्च डेट को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। टिप्स्टर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि Apple का लॉन्च इवेंट तो हम देख चुके हैं, अब OnePlus 10 Pro के टीजर बाहर आने की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी इसे 22 मार्च या 24 मार्च को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कयास लगाया गया था कि वनप्लस 10 प्रो भारत में होली के त्यौहार के समय लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब इसका लॉन्च उसके एक हफ्ते के बाद बताया गया है। ये सभी संकेत बताते हैं कि फोन का भारत में लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है। 

टिप्स्टर ने इसकी प्राइसिंग के बारे में भी बताया है। टिप्स्टर का मानना है कि फोन का प्राइस भी आकर्षक होगा। OnePlus 10 Pro का भारत में प्राइस 60,000 रुपये के करीब हो सकता है। समान स्पेसिफिकेशन के साथ मिलने वाले iQOO 9 Pro की कीमत 69,990 रुपये है। इस लिहाज से वनप्लस का यह लेटेस्ट डिवाइस कंपीटिटिव प्राइस पर लॉन्च होने की उम्मीद है। 

OnePlus 10 Pro की स्पेसिफिकेशन की बातें करें तो फोन में 6.7 इंच की एलटीपीओ (LTPO) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 3216 x 1440 पिक्सल का होगा। पैनल में Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। इसमें Hasselblad की ओर से ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन का प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का IMX789 सेंसर है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दी गई है। इसका अल्ट्रावाइड लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका फील्ड ऑफ व्यू 150 डिग्री है। तीसरे लेंस के तौर पर 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस इसमें मिलता है जिसमें OIS का सपोर्ट भी है। फ्रंट साइड में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एंड्रॉयड के लिए अब तक का सबसे पावरफुल चिप है। इसके साथ डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के अलावा 50W AirVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी की ओर से भारत में इसके लॉन्च के बारे में अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन यह डिवाइस अब भारत में जल्द ही देखने को मिल सकता है।





Source link

Previous articleइस एक्ट्रेस को बुढ़िया और भैंस कहकर बुलाते हैं लोग, कहा- ‘मेरा एक इंच भी बढ़ा वजन बर्दाश्त नहीं होता’
Next articleRussia vs Ukraine War Update | Live War News in Hindi | Russia and Ukraine News Today | TV9 LIVE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Box Office Collection: ‘द कश्मीर फाइल्स’ दूसरे दिन 139.44 प्रतिशत ग्रोथ के साथ आगे, ‘राधे-श्याम’ की कमाई पर असर

The War of Werewolf (2021) Film Explained in Hindi Summarized हिन्दी