Wednesday, October 20, 2021
Homeगैजेट50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी के साथ iQoo Z5x लॉन्च,...

50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी के साथ iQoo Z5x लॉन्च, जानें कीमत


iQoo Z5x स्मार्टफोन को iQoo Z5 के टोन-डाउन वर्ज़न के तौर पर आज बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह नया iQoo फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइकू ज़ेड5एक्स में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8 जीबी तक रैम और 5जी कनेक्टिविटी मौजूद है। फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए five-layer liquid cooling सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
 

iQoo Z5x price, availability details

iQoo Z5x की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,800 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपये) और CNY 1,899 (लगभग 22,300 रुपये) है। आइकू ज़ेड5एक्स फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, इसमें ब्लैक, व्हाइट और सैंडस्टोन ऑरेंज कलर मिलते हैं। इसकी शीपिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

अन्य मार्केट में iQoo Z5x की कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
 

iQoo Z5x specifications

डुअल-सिम (नैनो) आइकू ज़ेड5एक्स फोन Android 11 पर आधारित Origin OS 1.0 पर चलता है। फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 650 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम मौजूद है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।

फोन में 256 जीबी की UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

आइकू ज़ेड5एक्स फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह 44वॉट अडैप्टर के साथ यह फोन 30 मिनट में 58 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। फोन का डायमेंशन 163.95×75.30×8.50mm और भार 189 ग्राम है।
 

 



Source link

  • Tags
  • iQOO
  • iqoo z5x
  • iqoo z5x price
  • iqoo z5x specifications
  • vivo
  • आइकू ज़ेड5एक्स
  • आइकू ज़ेड5एक्स कीमत
  • आइकू ज़ेड5एक्स स्पेसिफिकेशन
  • वीवो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Ola S1 की टेस्‍ट राइड का इंतजार खत्‍म, दिवाली से पहले फिर शुरू हो जाएगी बुकिंग भी, चेक करें डिटेल्‍स

Birthday Special: यूं ही नहीं कहा जाता है कुमार सानू को दूसरा किशोर कुमार, ऐसा रहा है स्टेज शोज़ से बॉलीवुड का सफर