Friday, December 17, 2021
Homeगैजेट50MP कैमरा वाले Moto G51 5G फोन की पहली सेल आज से...

50MP कैमरा वाले Moto G51 5G फोन की पहली सेल आज से Flipkart पर, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस…


Moto G51 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में आज पहली बार शुरू हो गई है। यह बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। 5जी इनेबल मोटोरोला स्मार्टफोन को एक्सक्यूसिवली Flipkart पर बेचा जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैन और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। मोटो जी51 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 20 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
 

Moto G51 5G price in India, sale

Moto G51 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। फोन की कीमत 14,999 रुपये है, इस कीमत में यह 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज वेरिएंट में आता है। मोटो जी51 5जी को दो कलर ऑप्‍शंस- इंडिगो ब्‍लू और ब्राइट सिल्‍वर में लॉन्‍च किया गया है।

सेल ऑफर्स की बात करें, तो मोटो जी51 5जी फोन पर 520 रुपये प्रति महीना की शुरूआती वाला ईएमईआई प्लान मिलेगा। साथ ही फोन पर 12 महीने तक की वॉरंटी और 6 महीने की एक्सेसरीज़ वॉरंटी प्राप्त होगी।
 

Moto G51 5G specifications

मोटो जी51 5जी फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। मोटो का कहना है कि इस डिस्‍प्‍ले के साथ यूजर को मूवीज से लेकर गेम्‍स खेलने तक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। डिस्‍प्‍ले में क्रिस्‍प और विविड कलर उभरते हैं। क्‍वॉलकॉम के Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ इंडिया में लॉन्‍च हुआ यह पहला स्‍मार्टफोन है। पिछली जेनरेशन के मुकाबले यह प्रोसेसर दोगुना तेज है और स्‍मूद परफॉर्मेंस का भरोसा देता है। फोन 12 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। Moto G51 5G में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। एसडी कार्ड की मदद से स्‍टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी51 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 20W Rapid चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 170.47×76.54×9.13mm और भार 208 ग्राम है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular