Redmi Note 11T 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्राइसिंग
डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में Redmi Note 11T 5G चीन में बिक रहे Redmi Note 11 5G की तरह हो सकता है। डिस्प्ले में पंच होल हो सकता है, जबकि नीचे की तरफ मोटी चिन मिलेगी। फोन का बैक पॉलिकार्बोनेट का होने की उम्मीद है, जिसमें उपर की तरफ लेफ्ट कॉर्नर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन की मोटाई 8.8mm के आसपास हो सकती है और इसका वजन करीब 195 ग्राम है। Note 11T में 6.6 इंच का FHD+ LCD पैनल मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की उम्मीद है।
Exclusive: Redmi Note 11T 5G with Dimensity 810 Chipset, 50MP Camera 6.6″ FHD+ 90Hz Display & 5,000 mAH Battery is launching in India on 30 November in 3 colors, upto 8+128GB config.
Check out the full specifications and color names in the article below.https://t.co/N9SpoUmj47
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) November 13, 2021
बात करें फोन के कैमरों की तो Redmi Note 11T 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 119 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू को कवर करेगा। सेल्फी कैमरा 16 मेगापक्सिल का हो सकता है। Redmi Note 11T 5G को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर, LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस किया जा सकता है। इसके मुकाबले रियलमी 8s 5G और लावा अग्नि 5G डिवाइसेज हैं, जो डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस हैं।
Redmi Note 11T 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Note 11T वर्चुअल रैम फीचर के साथ आएगा। यह क्लियर नहीं है कि इस डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट है या नहीं। डिवाइस Android 11 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगी, जो MIUI 12.5 UI के साथ लोड होगी। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी होगी, जो 33W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
रिपोर्ट्स में दावा है कि Redmi Note 11T 5G इंडिया में तीन वैरिएंट 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज में आएगा। अनुमान है कि Note 11T 5G के सबसे टॉप वैरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। Note 11T को Xiaomi India की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon India के जरिए खरीदा जा सकेगा।