Saturday, January 8, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा वाला Realme GT 2 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च!...

50MP कैमरा वाला Realme GT 2 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च! BIS सर्टिफिकेशन से मिला इशारा…


Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की लेटेस्ट Realme GT सीरीज़ को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिससे इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च के संकेत मिलते हैं। Realme ने हाल ही में Realme GT 2 Pro और Realme GT 2 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। रियलमी जीटी 2 प्रो फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।

Realme GT 2 Pro की BIS लिस्टिंग को सबसे पहले 91Mobiles द्वारा स्पॉट किया गया है। Gadgets 360 ने स्वतंत्र रूप से इस लिस्टिंग की जांच की है। यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर Realme RMX3301 के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। Realme ने रियलमी जीटी 2 प्रो के भारतीय वेरिएंट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

याद दिला दें, रियलमी जीटी 2 प्रो फोन चीन में CNY 3,899 (लगभग 45,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के बेस 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का टॉप मॉडल 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल CNY 4,799 (लगभग 56,300 रुपये) में आता है। इस फोन में पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन मिलता है।
 

Realme GT 2 Pro specifications

Realme GT 2 Pro में 6.7 इंच का 2K (1,440×3,216 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले के DisplayMate द्वारा A+ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है और इसमें Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा स्थित है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular