Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा, फुल एचडी डिस्‍प्‍ले के साथ 22 मार्च को लॉन्‍च होगा...

50MP कैमरा, फुल एचडी डिस्‍प्‍ले के साथ 22 मार्च को लॉन्‍च होगा Realme Narzo 50A Prime


Realme Narzo 50A Prime स्‍मार्टफोन इस महीने इंडोनेशिया में लॉन्च होने वाला है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को Realme GT 2 Pro, Realme Narzo 50 और Realme Buds Air 3 के साथ पेश किया जाएगा। माइक्रोसाइट में Realme Narzo 50A Prime के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया गया है। एक इमेज में इसका डिजाइन दिखाया गया है। Realme Narzo 50A Prime में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Realme Narzo 50A Prime के इंडोनेशिया लॉन्च ऐलान कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर डेडिकेटेड  माइक्रोसाइट के जरिया किया गया था। यह फोन 22 मार्च को Realme GT 2 Pro, Realme Narzo 50 और Realme Buds Air 3 के साथ लॉन्च होने वाला है। Realme ने अभी तक Realme Narzo 50A Prime के इंडिया लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। हालांकि इसे कुछ महीने पहले इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था।

माइक्रोसाइट पर मौजूद इमेज के मुताबिक, Realme Narzo 50A Prime को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा। यह फ्लैट डिस्प्ले के साथ तीन तरफ से पतले बेजल वाला फोन है, जिसकी चिन थोड़ा मोटी है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जहां एक आयताकार मॉड्यूल में फ्लैश लाइट के साथ कैमरों को फ‍िट किया गया है। 

इमेजेस देखने से पता चलता है कि फोन के राइट साइड में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक फ्लैट फ्रेम मिलेगा। इमेजेस में वॉल्यूम बटन दिखाई नहीं दे रहे हैं। उम्‍मीद है कि ये राइट साइड में ही होंगे। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे होगी, जबकि स्मार्टफोन के बॉटम में 3.5mm का हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। 
 

Realme Narzo 50A Prime के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

माइक्रोसाइट में Realme Narzo 50A Prime के कुछ प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस भी शेयर किए गए हैं। फोन में 6.6 इंच का फुल-HD डिस्प्ले मिलेगा। बैक में 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा होगा। माइक्रोसाइट ने यह भी इशारा दिया है कि फोन को एक बड़ी बैटरी से लैस किया जाएगा। कंपनी ने इसका खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,890mAh की बैटरी मिलेगी। एक और रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्‍ड Realme UI 2.0 पर चलेगा। फोन का वजन 193 ग्राम होगा।
 



Source link

  • Tags
  • realme narzo 50a prime
  • realme narzo 50a prime battery
  • realme narzo 50a prime specification
  • realme narzo 50a prime speculation
  • रियलमी नारजो 50ए प्राइम
  • रियलमी नारजो 50ए प्राइम पुीचर्स
  • रियलमी नारजो 50ए प्राइम फीचर्स
  • रियलमी नारजो 50ए प्राइम बैटरी
  • रियलमी नारजो 50ए प्राइम लॉन्‍च डेट
  • रियलमी नारजो 50ए प्राइम स्‍पेक्‍स
Previous articleAnupama Spoiler Alert: अनुपमा के बाद अब अनुज भी सारा बोरिया-बिस्तर बांध पहुंचेगा शाह हाउस, वनराज को लगेगी मिर्ची
Next articleAaj Ka Panchang 12 March 2022: जानिए शनिवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

VIDEO: क्रिकेटर बनने के लिए धूप में पसीना बहा रही हैं अनुष्का शर्मा, लोग बोले- विराट कोहली हैं पर्सनल ट्रेनर