Realme Narzo 50A Prime के इंडोनेशिया लॉन्च ऐलान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिया किया गया था। यह फोन 22 मार्च को Realme GT 2 Pro, Realme Narzo 50 और Realme Buds Air 3 के साथ लॉन्च होने वाला है। Realme ने अभी तक Realme Narzo 50A Prime के इंडिया लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। हालांकि इसे कुछ महीने पहले इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था।
माइक्रोसाइट पर मौजूद इमेज के मुताबिक, Realme Narzo 50A Prime को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा। यह फ्लैट डिस्प्ले के साथ तीन तरफ से पतले बेजल वाला फोन है, जिसकी चिन थोड़ा मोटी है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जहां एक आयताकार मॉड्यूल में फ्लैश लाइट के साथ कैमरों को फिट किया गया है।
इमेजेस देखने से पता चलता है कि फोन के राइट साइड में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक फ्लैट फ्रेम मिलेगा। इमेजेस में वॉल्यूम बटन दिखाई नहीं दे रहे हैं। उम्मीद है कि ये राइट साइड में ही होंगे। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे होगी, जबकि स्मार्टफोन के बॉटम में 3.5mm का हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा।
Realme Narzo 50A Prime के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
माइक्रोसाइट में Realme Narzo 50A Prime के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं। फोन में 6.6 इंच का फुल-HD डिस्प्ले मिलेगा। बैक में 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा होगा। माइक्रोसाइट ने यह भी इशारा दिया है कि फोन को एक बड़ी बैटरी से लैस किया जाएगा। कंपनी ने इसका खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,890mAh की बैटरी मिलेगी। एक और रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलेगा। फोन का वजन 193 ग्राम होगा।