Samsung Galaxy A13, Galaxy A23, Galaxy M33, and Galaxy M23 price
कंपनी ने अभी तक अपने नए Samsung Galaxy A13, Galaxy A23, Galaxy M33, और Galaxy M23 की कीमत की घोषणा नहीं की है। इसी बीच Galaxy A13 को एक डच रिटेलर वेबसाइट पर (वाया GSMArena) देखा गया है। इसका 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल EUR 190 (लगभग 15,800 रुपये) में लिस्ट किया गया है जबकि 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 210 (लगभग 17,500 रुपये) बताई गई है। दोनों ही स्मार्टफोन देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध दिखाए गए हैं। GSMArena की रिपोर्ट ये भी कहती है कि Galaxy M33 और Galaxy M23 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy A13 specifications
Samsung Galaxy A13 एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर रन करता है। इसमें 6.6 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जिसमें इनफिनिटी वी नॉच मिलती है। डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। कंपनी ने इसके प्रोसेसर मॉडल को कन्फर्म नहीं किया है लेकिन GSMArena की रिपोर्ट कहती है कि फोन में Exynos 850 SoC दिया गया है जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर लेंस दिया गया है। साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए13 में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन के डायमेंशन 165.1×76.4×8.8mm और वजन 195 ग्राम है। कंपनी ने इसे ब्लैक, ब्लू, पीच और व्हाइट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy A23 specifications
Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 दोनों ही डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और कलर वेरिएंट में एक जैसे हैं। अंतर इन दोनों की कन्फिग्रेशन में आता है। Galaxy A23 के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी ने इसके अंदर 8 जीबी रैम दी है। इसमें स्टोरेज के लिए केवल 64 जीबी और 128 जीबी के ऑप्शन होंगे।
Samsung Galaxy M33 specifications
Samsung Galaxy M33 एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर रन करता है। इसमें 6.6 इंच की टीएफटी फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसमें इनफिनिटी वी नॉच मिलती है। सैमसंग ने इसके प्रोसेसर के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना कहा गया है कि इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा। जिसे 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है।
Galaxy M33 में भी क्वाड कैमरा सेटअप है जैसा कि Galaxy A13 और Galaxy A23 में दिया गया है। इसमें 6,000mAh बैटरी है और Samsung Knox की सिक्योरिटी भी है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, जायरो, एम्बियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। इसके डायमेंशन 165.4×76.9×9.4mm और वजन 215 ग्राम है।
Samsung Galaxy M23 specifications
Samsung Galaxy M23 में डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम Galaxy M33 के जैसा दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M23 में 5,000mAh बैटरी है और Samsung Knox सिक्योरिटी मिलती है। साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इसमें मिलता है। इसके सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन डीप ग्रीन और लाइट ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके डायमेंशन 165.5x77x8.4mm और वजन 198 ग्राम है।