Monday, February 28, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा के साथ POCO F4 होगा लॉन्च!

50MP कैमरा के साथ POCO F4 होगा लॉन्च!


शाओमी के इंडिपेंडेंट ब्रैंड ‘पोको’ (POCO) की F सीरीज फैन्‍स के दिल में खास जगह रखती है। इस सीरीज ने पहचान बनाई है अपनी परफॉर्मेंस से। पिछले साल POCO F3 को Redmi K40 के रीब्रैंडेड वर्जन के रूप में लॉन्‍च  किया गया था। अब मार्च में Redmi K50 स्‍मार्टफोन के लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है। खबरों के मुताबिक, इस बार Redmi K50 स्‍मार्टफोन को ग्‍लोबल मार्केट्स में POCO F4 के रूप में पेश किया जा सकता है। हालांकि इस दावे का अभी कोई सबूत नहीं है। इस बीच, एक जाने-माने टिपस्टर ने POCO F4 के कथित स्‍पेक्‍स को शेयर किया है। 

टिपस्टर योगेश बराड़ ने ट्विटर पर POCO F4 के प्राइमरी स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा किया है। उनके अनुसार, यह डिवाइस उसी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगी, जो पिछले साल आए POCO F3 में मिलती है। फोन को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

दावा है कि इस स्‍मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इस फोन के लॉन्‍च होने की बात कही गई है, जिसमें 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्‍सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्‍सल का टेलीमैक्रो कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्‍सल का कैमरा फोन में दिया जाएगा। 

कुछ और फीचर्स को भी टिपस्‍टर योगेश ने शेयर किया है। उनके मुताबिक, POCO F4 स्‍मार्टफोन Android 12 पर बेस्‍ड MIUI 13 पर दौड़ेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी, जिसे 67W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। दावा है कि यह स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 12GB रैम वेरिएंट और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्‍शन के साथ आएगा।

POCO F4 के अलावा POCO X4 स्‍मार्टफोन भी इंडिया में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है। बीते दिनों एक रिपोर्ट में सामने आया था कि पोको एक्स4 5जी स्मार्टफोन गीकबेंच वेबसाइट पर फोन के भारतीय मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। बता दें, यह फोन साल 2020 सितंबर में लॉन्च हुए Poco X3 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। अब-तक आगामी Poco फोन कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट हो चुका है। एक अन्य रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि पोको एक्स4 5जी स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा।
 





Source link

  • Tags
  • poco
  • poco f4
  • poco f4 gt
  • poco f4 gt specifications
  • poco x4
  • poco x4 5g geekbench
  • poco x4 5g specifications
  • upcoming smartphones in india 2022
  • अपकमिंग स्‍मार्टफोन्‍स 2022
  • पोको
  • पोको एक्‍स4 गीकबेंच
  • पोको एक्स4
  • पोको एफ4
  • पोको एफ4 जीटी
  • पोको एफ4 जीटी स्‍पेक्‍स
Previous article​इस बैंक में निकली है वैकेंसी, जल्द से जल्द करें आवेदन
Next article‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट ने पार की बोल्डनेस की सारी सीमा, अंदर बिना कुछ पहने खोले कोट के बटन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट ने पार की बोल्डनेस की सारी सीमा, अंदर बिना कुछ पहने खोले कोट के बटन