Saturday, January 15, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स...

50MP कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स भी आए


OnePlus 9RT स्‍मार्टफोन इंडिया में लॉन्‍च हो गया है। शुक्रवार को कंपनी के विंटर एडिशन लॉन्च इवेंट में इसे पेश किया गया। वनप्लस 9 सीरीज की यह डिवाइस इसके नेक्‍स्‍ट जेन ‘वनप्लस 10′ स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किए जाने के बाद आई है। OnePlus 9RT में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की ताकत है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी ने OnePlus Buds Z2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं।
 

OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 के इंडिया में दाम और उपलब्‍धता 

इंडिया में OnePlus 9RT की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 42,999 रुपये है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट 46,999 रुपये का है। कंपनी ने भारत में 8GB+256GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन ऑफर नहीं किया है। 

OnePlus 9RT हैकर ब्लैक और नैनो सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट, रिटेल स्टोर और Amazon से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को एमेजॉन पर ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल के दौरान 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए जाएगा।

वहीं, OnePlus Buds Z2 की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इसे 18 जनवरी से एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट और पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह ब्लैक और वाइट कलर ऑप्‍शन में आएगा।  
 

OnePlus 9RT के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

OnePlus 9RT स्‍मार्टफोन Android 11 पर चलता है। इस पर कंपनी के OxygenOS 11 की लेयर है। यह स्‍मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से पावर किया गया है। फोन में कंपनी की ‘स्पेस कूलिंग’ तकनीक भी दी गई है।

OnePlus 9RT में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले है। यह 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वनप्लस के अनुसार, डिस्प्ले में 1,300Hz का टच सैंपलिंग रेट है और यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें Sony IMX766 सेंसर है। मेन सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन का सपोर्ट है। यह 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। OnePlus 9RT में 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ वाइड एंगल कैमरा भी है साथ में  2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

इस फोन को 4,500mAh की बैटरी से पैक किया गया है, जो USB टाइप-C पोर्ट और 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी हैं। डिवाइस का वजन 198.5 ग्राम है।
 

OnePlus Buds Z2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स में 11mm के डायनेमिक ड्राइवर्स हैं। ये ईयरबड्स 40dB तक आवाज के लिए ANC सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी है, जो 94ms की कम लेटेंसी देते हैं। इसके पुराने वर्जन OnePlus Buds Z में 103ms की लेटेंसी है। इन ईयरबड्स में तीन इनबिल्ट माइक्रोफोन हैं। वनप्लस के मुताबिक, नए ईयरबड्स में नया ट्रांसपेरेंसी मोड है, जो यूजर्स को आसपास की आवाज सुनने की सुविधा देता है। इन्‍हें IP55 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये काफी हद तक धूल और पानी से बचे रहेंगे। कंपनी के मुताबिक, ये ईयरबड्स 7 घंटों का प्‍लेबैक देते हैं, जबक‍ि चार्जिंग केस की कुल बैटरी लाइफ 38 घंटों की है। 
 



Source link

  • Tags
  • oneplus 9rt
  • oneplus 9rt india launch
  • oneplus 9rt india specifications
  • oneplus 9rt price
  • oneplus buds z2
  • oneplus buds z2 india launch
  • oneplus buds z2 launch
  • oneplus buds z2 price in india
  • वनप्‍लस 9आरटी इंडिया लॉन्‍च
  • वनप्‍लस 9आरटी प्राइस
  • वनप्‍लस 9आरटी बड्स जेड2
  • वनप्‍लस 9आरटी स्‍पेसिफ‍िकेशंस
  • वनप्‍लस बड्स जेड2
  • वनप्‍लस बड्स जेड2 इंडिया लॉन्‍च
  • वनप्‍लस बड्स जेड2 लीक
  • वनप्लस 9आरटी
Previous articleKriti Sanon ने कैमरे के सामने दिया ऐसा पोज, Oops Moment का हो गईं शिकार
Next articleRemove Wrinkles TIPS:कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे झुर्रियां, बस चेहरे पर लगाएं ये चीज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular