टिप्सटर Passerby द्वारा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर की गई तस्वीर में Xiaomi 12 स्मार्टफोन में प्रमुख वाइड-एंगल कैमरा के लिए एक बड़ा कटआउट देखा जा सकता है। इसके अलावा, रियर पैनल पर अल्ट्रा-वाइड-एंगल और मैक्रो शूटर के लिए दो छोटे कटआउट मौजूद है। फोन के बैक में फ्लैश भी देखा जा सकता है। टिपस्टर ने तस्वीर के आधार पर एक रेंडर भी शेयर किया है, जो कि ज्यादा डिटेल्स के साथ दिखाता है कि फोन का बैक पैनल कैसा दिखेगा।
जैसे कि हमने बताया शाओमी 12 के कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लीक के अनुसार फोन में मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ सेटअप में अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेसं और टेलीफोटो शूटर शामिल होगा।
इसके साथ Xiaomi कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर Digital Chat Station का दावा है कि इन तीन स्मार्टफोन के इंटरनल कोडनेम L3A, L3 और L2 है। इन कोडनेम क लेकर माना जा रहा है कि यह Xiaomi 12X, Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन होंगे।
शाओमी 12 सीरीज़ में कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दे सकती है।