Thursday, February 10, 2022
Homeगैजेट50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ Vivo T1 5G भारत में...

50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ Vivo T1 5G भारत में लॉन्च, जानें प्राइस


Vivo T1 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और  128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। वीवो टी1 5जी फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन चीन में पिछले साल लॉन्च किया गया था, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन भारतीय वेरिएंट से अलग है।
 

Vivo T1 5G price in India

Vivo T1 5G की कीमत भारत में 15,990 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसके अलावा, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है। फोन में Rainbow Fantasy और Starlight Black कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

वीवो टी1 5जी फोन की सेल भारत में 14 फरवरी से शुरू होगी और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट व ऑफलाइन रिटेलर स्टोर से खरीद सकते हैं। Vivo स्मार्टफोन HDFC बैंक कार्ड के इस्तेमाल पर इंट्रोडक्टरी 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है।
 

Vivo T1 5G specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो टी1 5जी फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर चलता है। इसमें 6.58 इंच का full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दो 2-मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ फोन में सुपर नाइट मोड के साथ-साथ मल्टी-स्टाइल पोट्रेट मोड मिलता है।

फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूअसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी मौजूद है। सेंसर में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल जायरोस्कोप सेंसर, जीपीएस, बीडौ, ग्लोनास, गैलीलियो और क्यूजेडएसएस शामिल हैं।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164×75.84×8.25mm और भार 187 ग्राम है।

 



Source link

  • Tags
  • Android 12
  • funtouch os 12
  • vivo
  • vivo t1 5g
  • vivo t1 5g price in india
  • vivo t1 5g specifications
  • वीवो
  • वीवो टी1 5जी
  • वीवो टी1 5जी कीमत
  • वीवो टी1 5जी भारत लॉन्च
  • वीवो टी1 5जी स्पेसिफिकेशन
Previous articleCovid-19: इन खट्टे फलों का करें सेवन, नहीं होगी Vitamin-C की कमी
Next articleऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular