Moto G71 5G price in India, availability
Moto G71 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन Arctic Blue और Neptune Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इस फोन की सेल Flipkart के जरिए 19 जनवरी से शुरू होगी।
बता दें, Moto G71 5G स्मार्टफोन की कीमत यूरोप में EUR 299.99 (लगभग 25,200 रुपये) से शुरू होती थी।
Moto G71 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी71 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित My UX पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) मैक्स विज़न एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन की स्टोरेज 1288 जीबी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
मोटो जी71 5जी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें 33W Turbo Power चार्जर के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो कि इसे वाटर रसिस्टेंट बनाता है। फोन में डॉल्बी अटॉमस ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 161.19×73.87×8.49mm और भार 179 ग्राम है।