Monday, December 27, 2021
Homeगैजेट50MP कैमरा और 12GB तक रैम के साथ आएगा Xiaomi 12 फोन!...

50MP कैमरा और 12GB तक रैम के साथ आएगा Xiaomi 12 फोन! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक


Xiaomi 12 सीरीज़ चीन में 28 दिसंबर यानी कल लॉन्च की जाने वाली है। इस सीरीज़ में Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। हालांकि, लॉन्च से पहले फोन के वनीला शाओमी 12 स्मार्टफोन के सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के मुताबिक, इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। साथ ही फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Xiaomiui की लेटेस्ट रिपोर्ट में आगामी Xiaomi 12 स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक की गई है। लीक के अनुसार, फोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम कर सकता है। इसमें 6.28 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 419ppi पिक्सल डेंसिटी, HDR10+ और 1500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद होगी। डिस्प्ले में गोरिल्ला विकटस ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगी।

इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद हो सकता है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।

 



Source link

  • Tags
  • xiaomi 12
  • xiaomi 12 leak
  • Xiaomi 12 series
  • xiaomi 12 series launch
  • xiaomi 12 specification
  • शाओमी 12
  • शाओमी 12 लीक
  • शाओमी 12 सीरीज़
  • शाओमी 12 सीरीज़ लॉन्च
  • शाओमी 12 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular