Vivo Y21T के दाम और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन सिर्फ 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 16,490 रुपये रखी गई है। जबकि इसकी एमआरपी 19990 रुपये हैं। यह फोन मिडनाइट ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इसे वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर्स रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Vivo Y21T के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला Vivo Y21T एंड्रॉयड 11 पर चला है, जिस पर Funtouch OS 12 की लेयर है। फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस (2408 × 1080 पिक्सल) इनसेल डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में आई प्रोटेक्शन मोड दिया गया है। यह हानिकारक ब्लू लाइट को फिल्टर करता है, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। डिवाइस 4GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। फोन के इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 1GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फीचर तब काम आता है, जब फोन की पूरी रैम इस्तेमाल हो रही होती है, खासकर गेमिंग के दौरान।
Vivo Y21T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। उसे सपोर्ट करने के लिए 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस AI Editor फीचर से लैस है, जिसकी मदद से स्टाइलिश वीडियो क्रिएट करके उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है।
फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट है। इसके अलावा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo Y21T में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 182 ग्राम है। फोन की बिल्ट क्वॉलिटी अच्छी है और यह एक डिसेंट डिजाइन को फॉलो करता है।