Xiaomi 12 की पहली जानकारी अगस्त में सामने आई थी, Xiaomiui वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Loki और Thor नामक दो डिवाइस पर काम कर रही है, इनके नाम क्रमश: Xiaomi 12 Ultra और Xiaomi 12 Ultra Enhanced हो सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 12 Ultra और Xiaomi 12 Ultra Enhanced आगामी Snapdragon 8 Gen 1 (or Snapdragon 898) प्रोसेसर से लैस होंगे, जो कि साल 2022 के मोस्ट फ्लैगशिप डिवाइस होंगे। कैमरा की बात करें, तो शाओमी 12 अल्ट्रा को लेकर कहा जा रहा है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 सेंसर से लैस होगा। लीक में यह भी कहा गया है कि शाओमी 12 अल्ट्रा में 48 मेगापिक्सल क कैमरा 2X ज़ूम, 48 मेगापिक्सल का कैमरा 5x ज़ूम और 48 मेगापिक्सल का कैमरा 10x ज़ूम के साथ स्थित होगा। आपको बता दें, Mi 11 Ultra फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद था, जिसके साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल टेलीफोट लेंस शामिल होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12 अल्ट्रा फोन एक्ल्यूसिवली चीन तक सीमित हो सकता है और इसे साल 2022 की दूसरी तिमाही में पेश किया जा सकता है।