Monday, December 13, 2021
Homeटेक्नोलॉजी50MP के कैमरे वाला फोन लॉन्च, Redmi रीयलमी Oppo वीवो के इन...

50MP के कैमरे वाला फोन लॉन्च, Redmi रीयलमी Oppo वीवो के इन स्मार्टफोन को देगा टक्कर


Infinix Note 11 Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन Infinix Note 11 और Infinix Note 11S लॉन्च कर दिए है. इन फोन्स में सबसे खास इनमें दिया गया कैमरा है. इनमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इनके रियर में फ्लैश लाइट भी दी गई है. Infinix Note 11 की पहली सेल 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर इसपर ऑफर भी मिलेंगे.  

Infinix Note 11 Features

फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080*2400 पिक्सल का है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है. यह फोन 33 वाट के चार्ज के साथ आता है. फोन में मीडिया चेक हिलियो G88 डुअल चिप प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Redmi Note 10 Pro Max: 6GB रैम और 5 कैमरे वाले फोन को 5000 रुपये से भी कम में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां से और कैसे

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3G, 4G सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. यह गूगल के एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से केवल 11999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे फ्लिपकार्ट से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा पहली बार फ्लिपकार्ट पे लेटर से पेमेंट करने पर 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन को 416 रुपये की ईएमआई पर खरीदने का ऑफर है. खरीदने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के मुताबिक ऑफर चेक कर लें. 

Infinix Note 11S Features

इस फोन में 6.95 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी96 चिपसेट के साथ आता है. यह फोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी और 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है. जिसकी कीमत 12999 और 14999 रुपये है. बाकी दूसरे फीचर्स Inifini Note 11 जैसे ही हैं।

यह भी पढ़ें: Smartphone Under 10000: दस हजार रुपये के बजट में आते हैं ये दमदार स्मार्टफोन, मिल रहे 5000 mAH की बैटरी और 4GB रैम जैसे फीचर

इनसे होगा मुकाबला 

इसका मुकाबला Realme Narzo 50A, Vivo Y20A 2021, POCO M3, Redmi 9, OPPO A12, OPPO A15S से होगा. इन सभी फोन्स की कीमत 11 से 13 हजार रुपये के बीच है. इन फोन्स में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Big Battery Smartphone: 6000mAH की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, कीमत केवल 8999 रुपये से शुरू



Source link

  • Tags
  • infinix note 11
  • infinix note 11 features
  • Infinix Note 11 india
  • Infinix Note 11 latest news
  • Infinix Note 11 launch
  • infinix note 11 price
  • Infinix Note 11 Price in india
  • Infinix Note 11 Pro
  • Infinix Note 11 series
  • Infinix Note 11 series launch date
  • Infinix Note 11 specs
  • infinix note 11s
  • Latest smartphone
  • OPPO A12
  • OPPO A15S
  • Oppo Smartphone
  • poco m3
  • Realme Narzo 50A
  • Realme smartphone
  • Redmi 9
  • Redmi Smartphone
  • Vivo Smartphone
  • Vivo Y20A 2021
  • इनफिनिक्स नोट 11
  • इनफिनिक्स नोट 11 करतब
  • इनफिनिक्स नोट 11 की कीमत
  • इनफिनिक्स नोट 11 ताजा खबर
  • इनफिनिक्स नोट 11 प्रो
  • इनफिनिक्स नोट 11 भारत में
  • इनफिनिक्स नोट 11 लॉन्च
  • इनफिनिक्स नोट 11 सीरीज
  • इनफिनिक्स नोट 11 सीरीज लॉन्च की तारीख
  • इनफिनिक्स नोट 11 स्पेक्स
  • इनफिनिक्स नोट 11s
  • इनफिनिक्स नोट11 भारत में लॉन्च
  • ओप्पो ए12
  • ओप्पो ए15एस
  • ओप्पो स्मार्टफोन
  • पोको एम3
  • रियलमी नारजो 50ए
  • रियलमी स्मार्टफोन
  • रेडमी 9
  • रेडमी स्मार्टफोन
  • लेटेस्ट स्मार्टफोन
  • वीवो वाई20ए 2021
  • वीवो स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular