Sunday, November 14, 2021
Homeगैजेट50GB से 100GB तक की डाटा जरूरत को पूरा करेंगे Vi के...

50GB से 100GB तक की डाटा जरूरत को पूरा करेंगे Vi के यह दो प्लान, जानें कीमत…


Vi (Vodafone Idea) भारत की स्ट्रग्लिंग टेलीकॉम कंपनियों में से एक है, जो कि लगातार ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने नेटवर्क की ओर आकर्षित करने में लगी रहती है। वीकेंड डाटा रोलओवर और अनलिमिटड नाइट डाटा कंपनी के वह शानदार बेनेफिट्स हैं, जिनके दम पर कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के साथ मुकाबला कर सकती है। हालांकि, समान्य रीचार्ज प्लान में मिलने वाले अनलिमिटिड कॉलिंग व डाटा बेनेफिट्स के अलावा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कुछ एक्स्ट्रा डाटा बेनेफिट्स भी लेकर आती है। हाल ही में हमने आपको वीआई के 100 रुपये से कम के डाटा रीचार्ज प्लान की जानकारी दी थी, जिनमें उन्हें 12 जीबी तक का डाटा मिलता है। लेकिन इतना ही नहीं बल्कि कंपनी ग्राहकों की ज्यादा डाटा आवश्यता को समझते हुए 100GB और 50GB वाले डाटा प्लान भी लेकर आती है, जिनकी कीमत 400 रुपये से भी कम की है।

यदि आप Vi ग्राहक हैं और किसी ऐसे डाटा पैक की तलाश कर रहे थे, जिसमें आपको बिना किसी डेली लिमिट के भरपूर डाटा इस्तेमाल करने को मिले… तो ऐसे ही दो रीचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं।

Vi का पहला डाटा रीचार्ज प्लान 251 रुपये का है, जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 50GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को एक्टिवेट कराने के बाद आप 28 दिन तक प्लान के तहत मिलने वाले 50GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं, दूसरा प्लान 351 रुपये का है, , जिसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 50GB नहीं बल्कि दोगुना 100GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। इस प्लान को एक्टिवेट कराने के बाद आप 56 दिन तक प्लान के तहत मिलने वाले 100GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह दोनों प्लान अन्य किसी भी प्रकार के बेनेफिट्स आपको प्रदान नहीं करेंगे। यह केवल डाटा पैक ही हैं। कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाओं के लिए आपको दूसरे रीचार्ज प्लान का सहारा लेना होगा।

 



Source link

  • Tags
  • Vi
  • vi 100gb data pack
  • vi 50gb and 100gb data recharge plan
  • vi 50gb data pack
  • vodafone idea
  • वीआई
  • वीआई 100 जीबी डाटा
  • वीआई 50 जीबी डाटा प्लान
  • वोडाफोन आइडिया
RELATED ARTICLES

5 हज़ार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ दमदार बैटरी और कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, मिलेगी 16GB स्टोरेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 5 South Indian Crime/Murder/Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed

West Bengal: BJP नेता का विवादित बयान, कहा- आपको डराने वाले TMC नेताओं के तोड़ दो हाथ-पैर