Monday, April 25, 2022
Homeगैजेट5050mAh बैटरी, 8MP सेल्फी, 3 बैक कैमरा के साथ Nokia G21, G11...

5050mAh बैटरी, 8MP सेल्फी, 3 बैक कैमरा के साथ Nokia G21, G11 भारत में 26 अप्रैल को होंगे लॉन्च!


Nokia भारत में मंगलवार को Nokia G21 और Nokia G11 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने 26 अप्रैल की लॉन्च तारीख के साथ सोशल मीडिया पर दो नए स्मार्टफोन को टीज किया है, लेकिन यह खुलासा नहीं किया है कि कौन से स्मार्टफोन आएंगे। हालांकि ये दोनों स्मार्टफोन फरवरी में चुनिंदा बाजारों में लॉन्च हो चुकेए थे। कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है कि स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कैसे होंगे, लेकिन हम आपको उन स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं।

नोकिया ने रविवार को एक टीजर पोस्ट किया, जिसमें सिर्फ दोनों स्मार्टफोन के लिए रियर कैमरा मॉड्यूल का खुलासा किया, साथ ही 26 अप्रैल की लॉन्च तारीखा की भी जानकारी दी। इस बीच टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर मंगलवार को देश में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Nokia G21 और Nokia G11 बताया है। यह भी बताया गया है कि Nokia G21 के स्पेसिफिकेशन अन्य मार्केट में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के समान होंगे, जबकि कीमत भारत में करीब 12,999 रुपये हो सकती है।
 

 

Nokia G21 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia G21 में 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T606 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Nokia G21 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5050mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।
 

Nokia G11 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia G21 में 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Nokia G21 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5050mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular