Saturday, January 15, 2022
Homeगैजेट5050mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Nokia G21 (TA-1418) लॉन्च से पहले...

5050mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Nokia G21 (TA-1418) लॉन्च से पहले रशियन वेबसाइट पर लिस्ट!


Nokia G21 (TA-1418) को एक रशियन वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं जिनमें इसकी डिस्प्ले, रिजॉल्यूशन, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ साथ फोन की रैम, स्टोरेज कैपिसिटी और कलर वेरिएंट तक की भी डीटेल्स दी गई हैं। पिछले महीने नोकिया जी21 को एफसीसी सर्टिफिकेशन पर लिस्टेड देखा गया था। एफसीसी में जो मॉडल नम्बर बताया गया था, वही मॉडल नम्बर अब इस रशियन वेबसाइट पर भी सामने आया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन के बारे में कंपनी जल्द ही कोई ऑफिशिअल अनाउंसमेंट भी कर सकती है। फिलहाल, लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं। 
 

Nokia G21 (TA-1418) Specifications

NPU (nokiapoweruser) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, Nokia G21 (TA-1418) को एक रशियन रिटेल वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। हालांकि, पब्लिकेशन का कहना है कि बाद में इस लिस्टिंग को वेबसाइट से हटा दिया गया लेकिन उससे पहले फोन की स्पेसिफिकेशन्स आउट हो चुकी थीं। लिस्टिंग के अनुसार Nokia G21 (TA-1418) में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को दो कलर वेरिएंट्स- ब्लू और डस्क में बताया गया है। नोकिया के इस नए फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर बताया गया है लेकिन प्रोससर कौन सा होगा इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोन के कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कहा जा रहा है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो और कैमरा भी होंगे। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 5,050mAh की बैटरी बताई गई है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। हालांकि, FCC लिस्टिंग में फोन के अंदर 4,900mAh की बैटरी कैपिसिटी बताई गई थी। इसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट भी होगा। इसके अलावा इसमें डुअल सिम स्लॉट और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth v5.0 और वाई-फाई भी देखने को मिलेगा। 

Nokia G21 (TA-1418) के लिए कंपनी की ओर से कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वर्तमान में यह फोन लीक्स में ही मौजूद है लेकिन हैंडसेट को विभिन्न लिस्टिंग साइट्स पर देखा जाना इस बात का संकेत देता है कि यह जल्द ही अधिकारिक रूप से सामने आ सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • nokia g21 (ta-1418)
  • nokia g21 (ta-1418) battery
  • nokia g21 (ta-1418) camera
  • nokia g21 (ta-1418) certifications
  • nokia g21 (ta-1418) leaks
  • nokia g21 (ta-1418) smartphone
  • nokia g21 (ta-1418) specifications
  • नोकिया जी21 कैमरा
  • नोकिया जी21 स्पेसिफिकेशन्स
  • नोकिया जी21 स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular