Oppo A76 price, availability
Oppo A76 का प्राइस MYR 899 (लगभग 16,000 रुपये) है जिसमें इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। मलेशिया में फोन को ओप्पो की ऑफिशिअल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फोन को दो कलर वेरिएंट्स- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू में लॉन्च किया है। डिवाइस के साथ 12 महीने की वारंटी भी कंपनी की ओर से दी गई है।
हाल ही में इस फोन के प्राइस के बारे में लीक्स सामने आए थे जिसमें इसकी कीमत 15000 रुपये से 17000 रुपये के बीच में बताई गई थी। अभी तक चाइनीच कंपनी ने इसके भारत लॉन्च के बारे में डेट की कन्फर्मेशन नहीं दी है।
Oppo A76 specifications
Oppo A76 एक डुअल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 11 पर चलता है और टॉप पर कलर ओएस 11.1 की स्किन दी गई है। फोन में 6.56 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले 720×1,612 पिक्सल के रिजॉल्य़ूशन के साथ दी गई है। यह एक एलसीडी पैनल है जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज का टच सैम्पलिंग रेट है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Qualcomm Snapdragon 680 SoC से लैस इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम है जो कि एक्सपेंडेबल फीचर के साथ एक्स्ट्रा 5 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
इसके कैमरा की बात करें तो डुअल रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, Bluetooth v5, USB Type-C, USB OTG और 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस रिकग्निशन, प्रोक्सिमिटी. एम्बियंट लाइट, एक्सिलेरोमीटर, ग्रेविटी, जायरोस्कोप, पिडोमीटर, जीपीएस, ए-जीपीएस, बीडीएस, गैलीलियो, ग्लोनास और QZSS जैसे सेंसर मौजूद हैं।
Oppo A76 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के डायमेंशन 164.4×75.7×8.39mm और वजन 189 ग्राम है।