Vivo Y01 केन्या समेत कई अफ्रीकी देशों में उपलब्ध होगा, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह फोन एलिगेंट ब्लैक और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Y01 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट वाला Vivo Y01 स्मार्टफोन फनटच OS 11.1 की लेयर वाले एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 6.51 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) हेलो फुलव्यू IPS LCD डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन मोड के साथ है, जो खतरनाक ब्लू लाइट उत्सर्जन को फिल्टर करता है। इस फोन में मीडियाटेक का P35 प्रोसेसर है साथ में 2 GB रैम का सपोर्ट है।
Vivo Y01 में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा है। फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए (1TB तक) तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ V5, माइक्रो USB (USB 2.0) पोर्ट, USB OTG और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलते हैं।
Vivo Y01 में फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिकग्निशन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, GPS आदि दिए गए हैं। फेस वेक फीचर भी इसमें है, जो यूजर के स्मार्टफोन उठाते ही फोन को अनलॉक कर देता है।
Vivo Y01 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसका वजन 178 ग्राम है।