Motorola Moto G Power (2022) इस हफ्ते अमेरिका और कनाडा में लॉन्च हुआ है, और इस तरह ये कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन बन गया है. फिलहाल मोटो G पावर के भारत में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि स्मार्टफोन बाजार में कयास लगाए जा रहे है कि ये डिवाइस अगले साल की शुरुआत में भारत में आ सकती है. इस फोन की सबसे खास फीचर्स के बारे में बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
मोटोरोला के इस बजट स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो Moto G Power (2022) की कीमत $199 (लगभग 14,764 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है. इसके अलावा फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $249 (लगभग 18,473 रुपये) है.
इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है. फोन की स्टोरेज में आपको दो विकल्प मिलेंगे, वो हैं 64 जीबी और 128 जीबी. डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी पावर (2022) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.
मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फोन सिंगल Dark Grove कलर ऑप्शन में आता है. पावर के लिए Moto G Power (2022) फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.