Redmi 10A के दाम
Redmi 10A की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 699 युआन (लगभग 8,300 रुपये) से शुरू होती है। अभी फोन को 649 युआन (लगभग 7,700 रुपये) के शुरुआती प्राइस में टैग किया गया है। Redmi 10A का 4GB + 128GB वेरिएंट 799 युआन (लगभग 9,500 रुपये) और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट 899 युआन (लगभग 10,700 रुपये) का है।
Xiaomi ने चीन में इस डिवाइस को शैडो ब्लैक, स्मोक ब्लू और मूनलाइट सिल्वर कलर्स में लिस्ट किया है। यह वहां प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 31 मार्च से शुरू होगी। Redmi 10A के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Redmi 10A के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला Redmi 10A स्मार्टफोन Android ओएस पर चलता है, जिस पर MIUI 12.5 की लेयर है। फोन में 6.53 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ आता है। Redmi 10A में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक रैम का सपोर्ट है। LED फ्लैश के साथ बैक साइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में यह डिवाइस 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। Redmi 10A में 5000mAh की बैटरी है, जो 10वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 194 ग्राम है।