Friday, April 1, 2022
Homeगैजेट5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा Realme!

5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा Realme!


Realme की ओर जल्द ही दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके मॉडल नम्बर RMX3372 और RMX3574 हैं। कंपनी ने हाल ही में चीन में Realme GT Neo 3 की सेल शुरू की है जिसमें रियलमी ने सेल शुरू होने के 10 सेकेंड के अंदर 1 लाख फोन बिकने की बात कही है। RMX3372 के लिए कहा जा रहा है कि यह Realme GT Neo 2 के जैसा ही हैंडसेट होगा। RMX3372 और RMX3574 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिसमें इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चलता है। RMX3574 के साथ कंपनी एक नई सीरीज की शुरुआत कर सकती है। यह एक नई 5G सीरीज का एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। इसे Q सीरीज बताया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस नई सीरीज को लेकर खुलासा नहीं किया है। 

रियलमी के RMX3372 और RMX3574 स्मार्टफोन्स को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को इनकी फोटो के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी कैपिसिटी के साथ लिस्ट किए गए हैं। बैटरी को छोड़कर इनके बाकी के स्पेसिफिकेशन अलग-अलग हैं। 
 

Realme RMX3372 specifications

Realme RMX3372 में 6.62 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और जिसके साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल लेंस का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए यह 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। 

इस फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिसके साथ 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन को मिरर ब्लैक, ड्रीम ब्लू और सुपर ओरेंज कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। 
 

Realme RMX3574 specifications

Realme RMX3574 में 6.58 इंच की आईपीएस फुलएचडी प्लस स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और रियर में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी पूरी नहीं मिल पाई है। लेकिन इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह फोन भी 5000 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। फोन को पर्पल और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि ये दोनों हैंडसेट इसी महीने लॉन्च हो सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • realme
  • realme rmx3372
  • realme rmx3372 specifications
  • realme rmx3574
  • realme rmx3574 specifications
  • realme rmx3574 tenaa listing
  • Realme upcoming smartphones
  • रियलमी आरएमएक्स 3372 स्पेसिफिकेशन
  • रियलमी आरएमएक्स 3574
  • रियलमी आरएमएक्स 3574 स्पेसिफिकेशन
  • रियलमी आरएमएक्स3372
  • रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular