रियलमी के RMX3372 और RMX3574 स्मार्टफोन्स को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को इनकी फोटो के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी कैपिसिटी के साथ लिस्ट किए गए हैं। बैटरी को छोड़कर इनके बाकी के स्पेसिफिकेशन अलग-अलग हैं।
Realme RMX3372 specifications
Realme RMX3372 में 6.62 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और जिसके साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल लेंस का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए यह 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।
इस फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिसके साथ 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन को मिरर ब्लैक, ड्रीम ब्लू और सुपर ओरेंज कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme RMX3574 specifications
Realme RMX3574 में 6.58 इंच की आईपीएस फुलएचडी प्लस स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और रियर में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी पूरी नहीं मिल पाई है। लेकिन इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह फोन भी 5000 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। फोन को पर्पल और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि ये दोनों हैंडसेट इसी महीने लॉन्च हो सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।