Infinix Smart 6 Plus price, availability
कंपनी के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, Infinix Smart 6 Plus की कीमत NGN 58,400 (लगभग 10,700 रुपये) है। फोन को लाइट सी ग्रीन, ओशियन ब्लू, पोलर ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। इसे नाइजीरिया के Xpark और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, Infinix Smart 6, जो एक 3G फोन है, की कीमत NGN 51,300 (लगभग 9,400 रुपये) है। जबकि Infinix Smart 6 4G की कीमत NGN 53,900 (लगभग 9,900 रुपये) है।
Infinix Smart 6 Plus specifications
Droid Africa की रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन Android 11 (Go एडिशन) पर चलता है। यह एक डुअल (नैनो) सिम फोन है जो क्वाड कोर MediaTek Helio A22 SoC से लैस है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच की (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स की है। वहीं, अक्टूबर में लॉन्च किया गया Infinix Smart 6 Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर चलता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स देखें तो Infinix Smart 6 Plus में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ में 0.08 मेगापिक्सल (QVGA) सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Infinix Smart 6 Plus में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट और G-सेंसर भी मिलते हैं। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh बताई गई है।