Sunday, March 27, 2022
Homeगैजेट5000mAh बैटरी, 6.6 इंच LCD डिस्प्ले के साथ Infinix Smart 6 Plus...

5000mAh बैटरी, 6.6 इंच LCD डिस्प्ले के साथ Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत


Infinix ने Infinix Smart 6 सीरीज का एक और फोन लॉन्च किया है। सीरीज में Infinix Smart 6 और Infinix Smart 6 4G पहले से ही शामिल थे जिसमें अब Infinix Smart 6 Plus भी जुड़ गया है। नाइजीरिया में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में Infinix Smart 6 के जैसा ही डिजाइन दिया गया है। Infinix Smart 6 Plus में MediaTek Helio A22 SoC दिया गया है। इसके साथ 2 जीबी रैम की पेअरिंग देखने को मिलती है। डिवाइस में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और इसमें 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। कंपनी ने अभी तक भारत व अन्य मार्केट्स में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 
 

Infinix Smart 6 Plus price, availability

कंपनी के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, Infinix Smart 6 Plus की कीमत NGN 58,400 (लगभग 10,700 रुपये) है। फोन को लाइट सी ग्रीन, ओशियन ब्लू, पोलर ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। इसे नाइजीरिया के Xpark और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, Infinix Smart 6, जो एक 3G फोन है, की कीमत NGN 51,300 (लगभग 9,400 रुपये) है। जबकि Infinix Smart 6 4G की कीमत NGN 53,900 (लगभग 9,900 रुपये) है।

 

Infinix Smart 6 Plus specifications

Droid Africa की रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन Android 11 (Go एडिशन) पर चलता है। यह एक डुअल (नैनो) सिम फोन है जो क्वाड कोर MediaTek Helio A22 SoC से लैस है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच की (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स की है। वहीं, अक्टूबर में लॉन्च किया गया Infinix Smart 6 Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर चलता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स देखें तो Infinix Smart 6 Plus में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ में 0.08 मेगापिक्सल (QVGA) सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Infinix Smart 6 Plus में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट और G-सेंसर भी मिलते हैं। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh बताई गई है।





Source link

  • Tags
  • infinix smart 6 plus
  • infinix smart 6 plus price
  • infinix smart 6 plus specifications
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस की कीमत
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस फीचर्स
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

WhatsApp पर जल्द 2GB तक की फाइल भी कर सकेंगे शेयर, आ रहा है नया अपडेट

160 km रेंज वाले Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Exotica (1994) Mystery Hollywood Movie Explained in Hindi

IPL 2022: इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने मुंबई की ओर से किया IPL डेब्यू, भारत को जिता चुका है U19 WC