टिप्स्टर योगेश बरार ने Realme C31 की भारतीय लॉन्च डेट 31 मार्च बताई है। ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टिप्स्टर ने इसके भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया। फोन को इंडोनेशिया में 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ IDR 1,599,000 (लगभग 8,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर वेरिएंट्स डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर में उपलब्ध है।
Realme C31 specifications
Realme C31 में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन एचडीप्लस है। इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 88.7% है। फोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP का मेन लेंस दिया गया है। साथ में मैक्रो सेंसर और B&W सेंसर है। फ्रंट साइड में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन में UNISOC T612 प्रोसेसर मिलता है। यह 12nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बना है। फोन में 3 जीबी या 4 जीबी LPDDR4X RAM का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको 32 जीबी या 64 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI R Edition पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.0 और वाइ-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज + 5 गीगाहर्ट्ज का सपोर्ट है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।