JioPhone 5G Price
JioPhone 5G का प्राइस JioPhone Next की तर्ज पर ही रखा जा सकता है जो कि बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है। हालांकि, इसके बारे में अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी लेकिन इसकी कीमत मार्केट में मौजूद किसी भी लो-बजट स्मार्टफोन से भी काफी कम हो सकती है। रिलायंस जियो जून में भारत में 5जी नेटवर्क सर्विसेज लॉन्च कर सकती है और उसी समय कंपनी JioPhone 5G का लॉन्च भी कर सकती है।
JioPhone 5G Specifications (Expected)
AndroidCentral में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार JioPhone 5G के स्पेसिफिकेशन्स में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल बताया गया है। रियर पैनल में फोन में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह 60fps पर 1080p रिजॉल्यूशन में, और 120fps पर 720p रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो शूटर भी होगा। फ्रंट साइड में सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है।
JioPhone 5G में कथित तौर पर Qualcomm Snapdragon 480 5G चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह एक 8nm चिप होगी जो कम बैटरी खपत करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती है। फोन में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। स्टोरेज एक्पेंडेबल होगी या नहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो कि एक नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी। इसके साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। जहां तक इस फोन के डिजाइन की बात है तो इसमें पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं तरफ दिए जा सकते हैं। स्क्रीन के टॉप और बॉटम में पतले बैजल देखने को मिल सकते हैं और डिस्प्ले में पंच होल कटआउट देखने को मिल सकता है। जियो के इस बजट स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर की सिक्योरिटी भी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।