Sunday, February 13, 2022
Homeगैजेट5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा के साथ Micromax IN 2 बजट स्मार्टफोन जल्द...

5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा के साथ Micromax IN 2 बजट स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च!


Micromax जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Micromax IN 2 लॉन्च कर सकती है। यह एक बजट फोन होगा और कंपनी की IN सीरीज में लेटेस्ट एडिशन होगा। कुछ दिनों पहले माइक्रोमैक्स ने Micromax IN Note 2 को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल Samsung Galaxy S20 FE के जैसे डिजाइन का था। अब IN सीरीज में कंपनी एक और बजट डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है और कथित तौर पर इस पर काम कर रही है। इस फोन में 6.5 इंच की IPS डिस्प्ले देखने को मिल सकती है और ट्रिपल कैमरा सेटअप बताया गया है। जिसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। 

टिप्स्टर इशान्त राज ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि माइक्रोमैक्स जल्द ही Micromax IN 2 को लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से 11 हजार रुपये के बीच में हो सकती है। इशान्त ने अपनी पोस्ट में फोन स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया है जिसके मुताबिक, फोन में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन होगी जो फुल एचडीप्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ होगी। इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का बताया गया है। उसके साथ 2 मेगापिक्सल के दो और लेंस भी साथ होंगे। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात कही गई है। 

Micromax IN 2 में हमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। टिप्स्टर ने लिखा है कि फोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी देखने को मिल सकती है। इसकी रैम और स्टोरेज कैपिसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन के साथ 18W का चार्जर भी दिया जा सकता है जो कि एक बजट फोन होने के चलते एक आकर्षक फीचर है। 

माइक्रोमैक्स आईएन 2 की अधिकारिक पुष्टि अभी तक कंपनी की ओर से नहीं की गई है। चूंकि कंपनी ने हाल ही में Micromax IN Note 2 को लॉन्च किया था इसलिए अभी आईएन सीरीज के इस लेटेस्ट फोन को घोषित करने में कंपनी थोड़ा समय ले सकती है। माइक्रोमैक्स स्वदेशी कंपनी है और बजट में अधिक फीचर्स देने के लिए जानी जाती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • micromax in 2
  • micromax in 2 battery
  • micromax in 2 features
  • micromax in 2 launch
  • micromax in 2 price
  • micromax in 2 specifications
  • micromax in note 2
  • माइक्रोमैक्स आईएन 2
  • माइक्रोमैक्स आईएन 2 प्राइस
  • माइक्रोमैक्स आईएन 2 लॉन्च
  • माइक्रोमैक्स आईएन 2 स्पेसिफिकेशन्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular