चीनी स्मार्टफोन कंपनी ब्रांड वीवो ने अपनी Y-सीरीज़ (Vivo Y-Series) में एक नया फोन ऐड करते हुए वीवो Y21e (Vivo Y21e) भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है, और ये दो कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो में आता है. इस फोन को सेल के लिए वीवी ई-स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी, HD+ डिस्प्ले है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
वीवो Y21e में 6.51 इंच का HD+ हालो फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जो कि इन-सेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें ज़्यादा बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए आखों की प्रोटेक्शन वाला मोड भी शामिल है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. साथ ही ग्राहक इसमें फोन अनलॉक करने के लिए फेस वेक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें-सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का शानदार बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM)
वीवी Y21e में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, और ये 3 जीबी और 64 जीबी ROM के साथ आता है. ग्राहक इसमें 0.5जीबी तक एक एक्सटेंड कर सकते हैं. ये फोन फनटच OS 12 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन यूज़र्स को पावरफुल गेमिंग एक्सपीरिएंस देता है.
मिलेगा 13 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. ये फोन पर्सनालाइज़ पोर्टेट मोड, सुपर HDR, फेस ब्युटी मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं.
(ये भी पढ़ें- यकीनन नहीं जानते होंगे Google Map की ये स्पेशल Tricks! कई काम हो जाएंगे आसान)
पावर के लिए Vivo Y21e में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मौजूद है. वीवो के इस स्मार्टफोन को कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में बनाया गया है. वीवो Y21e की मोटाई 8.0 mm है और इसका वजन 182 ग्राम है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news, Tech news hindi, Vivo